Shirdi Sai Baba Mandir - शिरडी साई बाबा दर्शन करने की जानकारी

Shirdi Sai Baba Mandir - शिरडी साई बाबा दर्शन करने की जानकारी


हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको शिरडी धाम के साइन बाबा के दर्शन के बारे में बताने वाला हूं और साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं और रहने की सुविधा खाने-पीने की सुविधा और साथ ही साथ आप  दर्शन के लिए फ्री एंट्री कहां से ले सकते हो उसके बारे में और अगर आप चाहे तो VIP टिकट लेकर दर्शन कर सकते हो इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा।

Read More - Shani Shingnapur Mandir की जानकारी



शिरडी सई धाम कैसे पहुंचे - How to reach Shirdi

 Read More - जयपुर के आमेर किले का इतिहास और घूमने की जानकारी

दोस्तों देश के किसी भी जगह से अगर आप शिरडी साई धाम आना चाहते हैं तो आप बाय ट्रेन से शिरडी आ सकते हैं उसके लिए आपको शिरडी साई नगर का ट्रेन टिकट लेना पड़ेगा, और दोस्तों किसी की वजह से अगर आपको शिरडी साई नगर का ट्रेन टिकट उपलब्ध न हो तो आप नीचे दिए गए पिक्चर में जिन जगहों के बारे में मैंने आपको बताया है आप उसका ट्रेन टिकट लेकर आप शिरडी पहुंच सकते हैं और शिरडी से इन जगहों की जो दूरी है वह भी मैंने आपको इस पिक्चर में मेंशन करी है। और इन तीनों जगह से आप बस के माध्यम से शिरडी पहुंच सकते हो जो कि गवर्नमेंट और प्राइवेट होती है। यह बस आपको शिर्डी के बस स्टेशन पर ड्रॉप करेगी और शिरडी बस स्टेशन से साईं बाबा का मंदिर लगभग 1 किलोमीटर जो कि आप ऑटो रिक्शा बुक करके जा सकते हो।

Read More - उदयपुर की बागोर की हवेली का इतिहास, घूमने का समय, एंट्री फीस 

और यही अगर आप फ्लाइट के माध्यम से आना चाहते हो तो आपको शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shirdi Airport)से टैक्सी या फिर कोई ऑनलाइन कार बुक करके मंदिर जाना पड़ेगा जो कि लगभग 11 किलोमीटर पड़ता है।

Read More - उदयपुर के सिटी पैलेस की जानकारी, इतिहास 

A building with a parking lotAI-generated content may be incorrect.

शिरडी में रहने की सुविधा -  Shirdi Mein Rahane Ki Suvidha

वैसे दोस्तों यहां पर कई सारे होटल और धर्मशाला बनी हुई है और अगर आप चाहे तो यहां पर शिरडी में भक्तों के लिए Government द्वारा रहने के लिए कई भक्त निवास बने है जिसमें आप स्टे कर सकते हो। भक्ति दिवस में आपको हर 1 घंटे में रूम उपलब्ध होगा क्योंकि यहां पर लोग अजय दिखाते हैं जिसकी वजह से रूम फुल हो जाते हैं और इसके रेंट के बारे में आप इस पिक्चर में देख सकते। और एक ओके बात की है जो रूम सोते हैं वह केवल फैमिली के लिए दिए जाते हैं और चेकिंग करने से पहले आपको एक फॉर्म भरवारा जाएगा जिसमें आपको बेसिक डिटेल भरनी होती है।

A sign with black textAI-generated content may be incorrect.

और दोस्तों बता दे की सभी भक्त निवास में ट्रस्ट के द्वारा भोजन जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। अगर आप प्राइवेट होटल रूम करना चाहते हैं तो बस स्टेशंस के पास तो काफी सारे लग्जरी और प्राइवेट होटल मिल जाएंगे।



मंदिर में दर्शन करने की एंट्री फीस और फ्री एंट्री

शनि और रवि वार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है यहां पर अगर आप आए तो इस दिन के अलावा किसी भी दिन आय। दोस्तों इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं तो किसी व्यक्ति को दर्शन करने में कोई प्रॉब्लम हो ना हो उनके लिए गेट नंबर 3 बनाया गया है।

जहां पर आपको कुछ पैसे या फिर कुछ फीस देकर एंट्री लेनी पड़ेगी और वहीं अगर आप कोई पैसे नहीं देना चाहते हो और फ्री में एंट्री लेना सकते हो उसके लिए आपको गेट नंबर 2 से एंट्री लेने पड़ेंगे। और एक विशेष बात एंट्री लेने के बाद आपको अंदर कोई भी वस्तु जैसे फोन, वॉलेट और धातु की चीज इत्यादि समान नहीं ले जाने दिया जा सकता है तो हो सके तो आप इतनी सामान को अपनी होटल या फिर निवास स्थान पर छोड़ कर आए। 

या फिर यहां बने हुए लॉकर्स में आप जमा करवा सकते हो। एक और बात दोस्तों अगर आप शनिवार रविवार को यहां प्रदर्शन करने आते हो तो लगभग आपको 5 घंटे लग जाएंगे यहां पर दर्शन करने में और वहीं अगर आप इसके अलावा किसी और दिन आते हो तो लगभग 1 से 2 घंटे आपके यहां पर दर्शन करने में लग जाएंगे। दोस्तों यहां पर विप एंट्री के लिए आपको ₹200 देकर टिकट परचेस करनी पड़ेगी और टिकट परचेज काउंटर आपको दो नंबर गेट के पास मिल जाएगा। 

दोस्तों दर्शन के बाद अगर आप चाहे तो साईं बाबा का प्रसाद यहां के बने हुआ ट्रस्ट से ले सकते और इस प्रसाद की जो प्राइस है वह ₹70 पर पैकेट रहता है एक और विशेष बात दोस्तों कि अगर आप दर्शन करने लिए आए, और कोई आपको कोई एजेंट दर्शन करवाने के लिए बोले तो आप उसके चक्कर में बिल्कुल ना आए क्योंकि यहां आपसे साथ स्कैम हो सकता है इसलिए यहां की जो गवर्नमेंट है भी काफी अवेयरनेस फैला रही है इसको लेकर।

दोस्तों यहां पर बताया जाता है कि लगभग दिन में चार बार आरती की जाती है और जिसकी डिटेल मैंने आपको इस पिक्चर में दे दी है आप यहां से दे सकते हो और अगर आपको भी इस आरती का हिस्सा बनना है तो आपके यहां पर एडवांस बुकिंग करनी पड़ेगी और दोस्तों पर व्यक्ति यहां पर लगभग ₹600 चार्ज लिया जाता है। दोस्तों यहां पर जो साईं बाबा जिस सिंहासन पर विराजमान है वह सिंहासन पूरा सोने का बना हुआ है। साईं बाबा के दर्शन करने के बाद अगर आप चाहे तो इस मंदिर के 500 मीटर की एरिया में और भी कहीं ऐसे मंदिर है जहां पर उस समय में साईं बाबा ने समय बताया था तो आप वहां जाकर भी दर्शन कर सकते हो।

मंदिर के पास ही स्थित है श्री चावड़ी कोठ और यहीं पर साइन बाबा अपने समय में बैठा करते थे और आने वाले लोगों से विचार विमर्श किया करते थे और इस मंदिर में आपको साइन बाबा के चांदी की फ्रेम में बने फोटो के दर्शन होंगे। और बताया जाता है कि साईं बाबा ने अपना अंतिम जीवन यही पर बिताया था।

A person standing in front of a buildingAI-generated content may be incorrect.

श्री चावड़ी मंदिर के ठीक सामने ही है अब्दुल बाबा की झोपड़ी कुछ तो बताया जाता है की हाजी अब्दुल साइन बाबा के परम भक्त थे और उन्होंने लगभग अपने 30 साल साइन बाबा की सेवा में बिताए थे। और यहीं पर आपको श्री हनुमान जी का मंदिर भी दिखाई दे देगा जिसमें हनुमान जी पंचमुखी मूर्ति के रूप में विराजमान है।

People standing outside of a buildingAI-generated content may be incorrect.

दोस्तों मंदिर के पास में ही यहां पर संस्थान द्वारा बनाए गए कैंटीन उपलब्ध है जहां पर आप चाय नाश्ता कर सकते हैं दोस्तों बता दे कि यहां पर चाय नाश्ता काफी सस्ते होते हैं बाहर की तुलना में यहां पर चाय केवल ₹2 में औरकॉफी केवल ₹3 में मिलती है। और यही आपको प्रसाद भी मिल जाएगी जो केवल ₹10 का एक पैकेट होता हे।


निष्कर्ष

दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो प्लीज आप आगे जरुर शेयर करें और दोस्तों बताना चाहता हूं कि जब आप यहां पर दर्शन करने आते हो तो जिन बातों को मैंने आपको बताया है उन बातों को आप जरूर ध्यान रखें क्योंकि दोस्तों यहां पर हर वक्त लोगों के साथ स्कैम होता रहता है और उसी को रोकने के लिए यहां के संस्थान काफी सावधानियां बरकी है तो आप इनका जरूर पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने