Trimbakeshwar Jyotirling Mandir कहानी, दर्शन की जानकारी
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे तो आज की न्यू आर्टिकल में मैं आपको महाराष्ट्र का लोकप्रिय टेंपल Trimbakeshwar Jyotirling Mandir के बारे में सारी जानकारी दूंगा कि आप यहां पर कैसे पहुंच सकते हो, घूमने के लिए कौन सी जगह है और दर्शन करने का सही समय और यहां पर टिकट प्राइस क्या है उसके बारे में मैं आपको पूरी डिटेल में जानकारी दूंगा तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो प्लीज आप उपाय से आगे जरुर शेयर करें।
Read More - शिरडी साई बाबा दर्शन करने की जानकारी
Trimbakeshwar Jyotirling Mandir Nashik कैसे पहुंचे
दोस्तों यह मंदिर महाराष्ट्र के नासिक में स्थापित है और नासिक से इस बंदर की जो दूरी है वह लगभग 30 किलोमीटर है और आपको नासिक आने के लिए अगर आप चाहे तो बाय ट्रेन या फिर बस के सहायता से नासिक आ सकते हैं।
और दोस्तों अगर आप मेरी माने ने तो आप नासिक ट्रेन की सहायता से ही आय क्योंकि आपको नासिक में ही रेलवे स्टेशन के बाहरी में Trimbakeshwar Jyotirling Mandir मंदिर जाने के लिए आपको ग्रीन बस मिल जाएगी। और दोस्तों बता देते कि यहां पर बस वाला लगभग 50/60 रूपये लगा पर व्यक्ति के और यह आपको लगभग घंटे आधे घंटे में मंदिर पहुंचा देगी।
Read More - Shani Shingnapur Mandir की जानकारी
अगर आप फ्लाइट की सहायता से यहां आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नासिक एयरपोर्ट आना होगा और नासिक एयरपोर्ट से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और दूरी आप बस, रिक्शा और कर की सहायता से पूरा कर सकते हैं।
Trimbakeshwar Jyotirling में अच्छे होटल और रहने की
सुविधा
Read More - Haridwar Rishikesh Tour Guide
यहां पर दर्शन करने वाले आने वाले अधिकतर व्यक्ति नासिक में ही स्टे करते हैं और नासिक से ही मंदिर दर्शन करने के लिए चले जाते हैं और वापस नासिक लौट आते हे। और दोस्तों आपको नासिक में कई सारे होटल देखने को मिल जाएंगे जहां पर दोस्तों हम रुके थे उसे होटल में हमने लगभग ₹2000 दिए थे जिसमें हमें डबल ऑक्युपेंसी नॉन एसी रूम और ब्रेकफास्ट और उसके साथ पार्किंग भी इंक्लूड थी।
यदि आप त्र्यंबक में स्टे करना चाहते हैं तो यहां पर काफी सारे आपको ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं जिसमें आपको होटल से धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस भी इंक्लूड होते हैं दोस्तों बता दे कि यहां पर होटल लगभग 1000 से 1500 के बीच में आपको मिल जाते हैं और गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं जो है वह लगभग 500 से ₹600 से स्टार्ट हो जाता है।
दोस्तों मंदिर में प्रवेश करने से पहले आपके यहां पर प्रसाद की दुकानें मिल जाएंगे जहां से आप प्रसाद देकर मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। दोस्तों जिस दुकान से आप प्रसाद लेते हो तो आप वहीं पर अपना जो भी समान है वह छोड़ सकते हो जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। क्योंकि दोस्तों मंदिर में धातु की चीज और ना ही बैक अलाउड है तो आप चाहे तो यहां पर बाहर छोड़कर रख सकते हो।
Read More - Best Tips For Amarnath Yatra 2025 in Hindi
Best Time to Visit Trimbakeshwar
Jyotirling - त्रयंबकेश्वर
आने का सही समय
जब आप यहां घूमने के लिए या फिर दर्शन करने के लिए आते हैं तो एक बात का जरूर ध्यान रखें कि यहां पर आप सावन के महीने में ना आए क्योंकि यहां पर सावन के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है और यहां पर फ्री एंट्री के द्वारा दर्शन करने में काफी समय भी लग जाता है। और यदि अगर आप विप पैसेज लेकर एंट्री करते हो तो कम समय लगभग एक से डेढ़ घंटा लग जाता है।
Trimbakeshwar Jyotirling Temple, Darshan,
VIP Paas - त्रयंबकेश्वर
ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन
Read More - Kedarnath Yatra 2025 - Tips for Travel Guide in Hindi
दोस्तों जब यहां पर सावन के महीने में आते हो तो यहां पर आपको लगभग 2 से 3 घंटे लग जाएंगे दर्शन में और आप फ्री में दर्शन करना चाहते हो तो आपको पास में ही यहां पर एक ट्रस्ट द्वारा गेट बनाया गया है जिसमें आप इंटर करते हैं के बाद आपको लाइन में लगना पड़ेगा। और 2 से 3 घंटे में आपका नंबर आ जाएगा जैसे कि आप इस पिक्चर में देख रहे हो कुछ इस प्रकार से आपको भी ऐसे लाइन में लगना पड़ेगा।
दोस्तों यहां पर लंबी-लंबी लाइन के साथ साथ आपको बैठने की व्यवस्था मिल जाएगी यदि कोई व्यक्ति खड़े रहकर थक जाता है तो यहां पर बैठकर कुछ देर तक आराम कर सकता है। दोस्तों यहां पर लंबी लाइनों की वजह इसमें कई पंखे में लगाए गए हैं तो यहां पर आपको गर्मी का महसूस नहीं होगी।
दोस्तों अगर आप VIP दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको ₹200 देकर VIP पास खरीदना पड़ेगा जो की मंदिर के पास में ही आप मिल जाएगा और यह कार्ड आधे घंटे तक उपयोग में रहेगा और वह लेने के बाद आपको उत्तर द्वार की तरह आ जाना है क्योंकि यही से आपकी VIP एंट्री कि जाइए। दोस्तों इसमें एंट्री लेने के बाद फोन नहीं ले जा सकते तो उसकी मैं आपको डेल्ही दे सकता।
Trimbakeshwar Jyotirling Temple History -
त्रयंबकेश्वर
ज्योर्तिलिंग मंदिर का इतिहास
दोस्तों बताया जाता है कि प्राचीन समय में यह जो मंदिर था वहां गौतम ऋषि की तपोवन भूमि थी, दोस्तों बात जाता है कि गौतम ऋषि अपने आप को हो गो हत्या के पाप से मुक्त करवाने हेतु शिव भगवान की तपस्या की थी और भगवान शिव को यहां गंगा को अवतरित करने को कहा और इसी वजह से यहां पर दक्षिणी गंगा यानी पवित्र गोदावरी नदी का जन्म हुआ और फिर गौतम ऋषि ने शिव भगवान को यहां पर स्थापित होने को आग्रह कहा, और इसी वजह से आज के समय मे भी शिव भगवान को यहां पूजा जाता है।
12 ज्योर्तिलिंग में से त्रयंबक एक पवित्र ज्योर्तिलिंग आता है दोस्तों ऐसे तो शिव मंदिर में आपको एक शिवलिंग देखने को मिलता है परंतु यहां पर आपको एक शिवलिंग में तीन छोटे-छोटे अलग-अलग लिंग देखने को मिलेंगे जिसमें ब्रह्मा विष्णु और शिव जी का प्रतीक माना जाता हैं। दोस्तों यहां पर प्रमुख शिवलिंग जो है वह अधिकतर गहराई में बनी हुई है तो इसके दर्शन करने के लिए ऊपर एक आईना लगाया गया है जिसके कारण भक्त आसानी से दर्शन कर पाते हैं।
गोदावरी नदी के पास बने इस त्रयंबकेश्वर मंदिर पूरी तरह काले पत्थर से बना हुआ है जिसमें अनोखी और देखने लायक विचित्र नक्काशी की गई है और इस मंदिर का निर्माण तीसरे पेशवा श्री नाना साहब ने करवाया था। और इस मंदिर को पूरा बनने में लगभग 31 साल का समय लगा था।
निष्कर्ष
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी आशा करता हूं कि आपको जरूर पसंद आई होगी और अगर आपको यह जानकारी पसंद आती तो प्लीज आप हमारे इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अगर यहां पर दर्शन करने आते हैं तो आप सावन के महीने को छोड़कर बाकी किसी भी समय यहां पर आ सकते हैं।
क्योंकि सावन के महीने में मैं जैसा कि मैं आपको बताया काफी भीड़ रहती हैं तो यहां पर आपको दर्शन करने में लगभग एक तीन से चार घंटे का समय लग जाएगा और अगर आप सावन को छोड़ने यहां पर आते हो तो लगभग एक-दो घंटे में यहां पर आपके दर्शन हो जाते हैं।
