Amarnath Yatra 2025 in Hindi
दोस्तों अमरनाथ यात्रा करना हर एक से एक भक्त का सपना होता है परंतु पूर्ण जानकारी न होने के कारण कई लोग है जो नहीं आ पाते हैं और दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको अमरनाथ यात्रा के रिलेटेड सारी जानकारी दूंगा जो कि आपको हेल्पफुल और आपके लिए योग्य होगी। और साथी दोस्तों मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपका काम से कम से कम खर्च हो और आपके कितने दिन के लिए प्लान बनाकर आना होगा।
Read More - Kedarnath Yatra 2025
और दोस्तों साथी मैं आपको बताऊंगा कि
आप अमरनाथ यात्रा से आने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हो और क्या-क्या
डॉक्यूमेंट जरूरी है। दोस्तों बता दूं कि अमरनाथ यात्रा दर्शन करने से पहले आपको
लगभग 15 दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
Amarnath Yatra Route
दोस्तों बता दे की अमरनाथ यात्रा करने के लिए दो रूट है पहले पहलगाम और दूसरा बालटाल दोस्तों बता दे कि बालटाल का रास्ता छोटा जरूर है पर दोस्तों यहां से जाने की लिए काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है और यदि हम पहलगाम रूट की बात करें तो यह बालटाल की तुलना में लंबा रूट है जिसकी वजह से हमें दो या तीन दिन लग जाते हैं।
पहलगाम से अमरनाथ मंदिर की दूरी लगभग 45 किलोमीटर दूर है। दोस्तों पहलगाम से 16 किलो मीटर दूर चंदन गाड़ी तो की आप बस से पहुंच सकते हो। दोस्तों बता दे की इसी जगह पर आपको अपने RFID कार्ड को चेक करवाना पड़ेगा इसके बाद ही आपको यात्रा में प्रवेश करने दिया जाएगा।
Amarnath Yatra 2025 Registration, Important
Documents
दोस्तों अमरनाथ यात्रा करने से पहले आपको कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट जमा करने नहीं चाहिए जैसे की दोस्तों सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको सबसे पहले मेडिकल हेल्थ सर्टिफिकेट बनाना होगा। दोस्तों बाते दे कि आपको किस हॉस्पिट से ओर किस डॉक्टर से हेल्थ सर्टिफिकेट बनाना है वह जानकारी आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
और यहां हेल्थ सर्टिफिकेट आपको ऑफलाइन
और ऑनलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन के लिए काम आएगा। दोस्तों महत्वपूर्ण बात यह है कि
आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त ध्यान पूर्व रजिस्ट्रेशन करना चाहिए क्योंकि एक बार
जिसका रजिस्ट्रेशन हो गया तभी वापस नहीं किया जा सकता। दोस्तों रजिस्ट्रेशन की
विंडो अप्रैल के महीने से स्टार्ट होकर मई तक चली है।
Amarnath Mandir Kaise Penuche
दोस्तों सबसे पहले आपको जम्मू तवी से
भगवती नगर जाना होता है भगवती नगर जो की एक यात्री बेस कैंप है और यात्री निवास भी
है जहां पर आपके लिए श्री अमरनाथ साइन बोर्ड द्वारा रहने की सुविधा निशुल्क रखी गई
है, क्योंकि दोस्तों यह उन यात्रियों के लिए बनाया गया है जो कि यहां से
अपनी यात्रा को स्टार्ट करते हैं। भगवती नगर बेस कैंप से ही आपको एक दिन पहले ही
टिकट लेनी होती है और दोस्तों यहां की जो बसे हैं लगभग सुबह के 3:30 बजे
स्टार्ट हो जाती है।
और 3:30 से 4:00 के बीच बसे पहलगाम से मंदिर की ओर चलना शुरू करती है, और इस कन्वे को कड़ी सुरक्षा के साथ ले जाया जाता है। दोस्तों जम्मू से पहलगाम का जो डिस्टेंस है वह कल लगभग 250 किलोमीटर का है। और वहीं जम्मू से बालटाल का सफर 300 किलो मीटर का है। यात्री पहले दिन जम्मू से पहगाम पहुंचेंगे, और दूसरे दिन बेस कैप पहुंचेंगे और अगर यात्री बारिश के कारण कही फंस जाता है तो राम मंदिर और चंद्रीपुर में निशुल्क सुविधा रखी गई है जिसमें वह विश्राम कर सकता है। दोस्तों ध्यान रहे कि आपको पीस कैंप में एंट्री लेने के लिए आर का आईडी कार्ड होना जरूरी होता है इसके बारे में मैंने आपको बता दिया है।
और दूसरी तीसरे दिन पहलगाम से
चंदनवाड़ी तक यात्रा चौड़ी जाती है जो की 16 किलोमीटर दूर है
जिससे आप टैक्सी से पूरा कर सकते हैं, और यहां पर भी आपके डॉक्यूमेंट और RFID
कार्ड
चेक करने के बाद आपको यात्रा में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद दोस्तों आपको अगले
दिन पंजतरणी में पहुंचना होगा और यह बस 3 किलो मीटर दूर ही अमरनाथ मंदिर है यहां
से दर्शन कर सकते हो।
Amarnath Yatra
Cost 2025
दोस्तों बता दे कि दिल्ली से अमरनाथ जाने का खर्चा लगभग 4 से 5000 रुपए तक आता है और दोस्तों बता देंगे यहां पर आपको सिर्फ आने जाने का हूं जैसे की ट्रेन और बस इसका किराया देना पड़ता है और उसके बाद तो यहां पर काफी हद तक निशुल्क सुविधा मिल जाती है।
दोस्तों बताइए कि यहां पर आपको खाने पीने की कोई ऐसी समस्या नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि दोस्तों यहां पर हर एक जगह पर आपको लंगर देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप खाना खा सकते हैं।
दोस्तों बता दे कि वैसे तो यहां पर ऐसा कोई खर्च नहीं होगा क्योंकि यहां पर सब गवर्नमेंट द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है परंतु दोस्तों यह भी लिमिटेड होते हैं क्योंकि कुछ समय बरसात आपको उसका पे करना पड़ता है कि यहां पर रहने के लिए आपको पर पर्सन ₹500 से ₹600 लग जाते है।
दोस्तों बता दे की 2022 से
पहले आप अगर चाहे तो पवित्र गुफा के पास रह सकते थे परंतु दोस्तों 2022 के
बाद यहां पर काफी भयानक तूफान आने के कारण इस जगह को रहने के लिए नहीं बनाया गया
और ना ही कोई यात्री यहां पर रह सकता है। और ना ही कोई व्यक्ति यहां पर टाइट लगा
सकता है और दोस्तों नहीं आपके यहां पर कोई प्रसाद की दुकान है दिखाई देंगे।
Final Word On Amarnath Yatra 2025
तो दोस्तों मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आप अमरनाथ यात्रा करने जा रहे हैं तो जाते हुए आपको पहलगाम से अमरनाथ का रूट सही रहेगा और आते समय आप चाहे तो बाल्कन के रूप से आ सकते हैं क्योंकि दोस्तों दोनों ही रास्ते हैं काफी दुर्गम भरे हैं। और दोस्तों एक बात जरू ध्यान रखी कि यात्रा शुरू करने से पहले आप अपना सारा सामान जम्मू तवी में किसी सुरक्षित लोकर में काम करवा दे और कम समान लेखी ही यात्रा करे।






