Haridwar Rishikesh Tour Guide in Hindi 2025 - Day 1

Haridwar Rishikesh Tourist Places


हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब स्वागत करता हूं आपका मेरे इस न्यू ब्लॉक में और इस ब्लॉक में आपको बताऊंगा कि कैसे आप हरिद्वार का ट्रिप प्लान कर सकते हैं और यहां पर घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह पर आप जा सकते हैं, और इन सभी टूरिस्ट प्लेस पर रहने खाने पीने का खर्च, Haridwar Rishikesh Budget Plane के बारे में मैं आपको बताऊंगा। दोस्तों अगर आप भी हरिद्वार और ऋषिकेश को एक साथ कर करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। 

Read More - Kedarnath Yatra 2025

हरिद्वार आने वाले सभी व्यक्ति ऋषिकेश जरूर आते हैं और दोस्तों अगर आप मेरी माने तो आप अपनी यात्रा हरिद्वार से शुरू करें क्योंकि यहां आपके दर्शन होने के बाद आप ऋषिकेश के लिए घूमने आराम से जा सकते हैं। 

हरिद्वार कैसे पहुंचे - How To Reach Haridwar 

दोस्तों बेस्ट ऑप्शन पड़ेगा ट्रेन का क्योंकि दोस्तों आप देश के किसी भी छोटे-बड़े देश से हरिद्वार जाने के लिए आप ट्रेन टिकट आसानी से कर सकते क्योंकि हर एक ट्रेन हरिद्वार जा सकती है, दोस्तों अगर आप बस से भी आना चाहते हो तो भी आपको हर एक सिटी से बस मिल जाएगी क्योंकि हरिद्वार जो है वह भारत की सभी सिटी से अच्छी तरह से कनेक्ट है। 

दोस्तों अगर आप अपनी प्राइवेट कर से आना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा इससे आपको फायदा क्या होगा कि आप आसानी से ऋषिकेश भी घूम सकते हैं और दोस्तों यहां पर आपको प्राइवेट पार्किंग का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आपकी गाड़ियां एकदम सेफ रहेगी। 

दोस्तों अगर आपको यहां से फ्लाइट पर आना है तो यहां पर आपको देहरादून तक के लिए पहले आपको फ्लाइट बुक करनी पड़ेगी और उसके बाद में आप प्राइवेट टैक्सी में हरिद्वार का या ऋषिकेश जा सकते हैं, और एयरपोर्ट से हरिद्वार लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। 


हरिद्वार में रहने की सुविधा 

दोस्तों अगर आप मेरी मां है तो आप हरिद्वार में रेलवे स्टेशन के सामने और हर की पौड़ी पर आप कोई भी अच्छे रेस्टोरेंट या फिर होटल में स्टेट कर सकते हैं, और दोस्तों यहां पर आपको अच्छी सुख सुविधा मिल जाएगी जिसमें आपको नॉन एसी रूम ₹500 पर नाइट और एक रूम हजार रुपए पर नाइट देखने को मिल जाते हैं। 

और दोस्तों अगर आप ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं तो आपको हर की पौड़ी रोड पर कई धर्मशाला दिख जाएगी जहां पर लगभग ₹300 24 घंटे का चार्ज करते हैं जो की अच्छा और बेस्ट ऑप्शन आपके लिए है। 


हरिद्वार में घूमने और दर्शन करने के लिए अच्छी जगह 

दोस्तों सबसे पहले आपको हर की पौड़ी रोड पर स्थित मां गंगा का मंदिर में आपको सुबह ही दर्शन करने के लिए आ जाना है और साथ दोस्तों आप यहां पर चाहे तो यहां के लेख में नहा भी सकते हैं दोस्तों हर की पौड़ी रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पर आप ई रिक्शा करके आसानी से 20 से 30 रुपए में आ सकते हो। दोस्तों सभी यात्री जो यात्रा करने आता है वह सबसे पहले अपनी यात्रा की शुरुआत ही यहां के घाट में बने तालाब में ना कर करते हैं। 


हरिद्वार में हरबला साल बाद कुंभ मेला लगता है और उत्तराखंड से चार धामों की यात्रा भी यही सही होती है दोस्तों बता दे की हर दिन शाम 8:00 बजे यहां पर मां गंगा की आरती होती है और लाखों की संख्या में लोग यहां पर इस आरती को देखने के लिए आते हैं। 

दोस्तों हर की पौड़ी रोड पर आपको कई प्रकार के फूड आउटलेट भी दिख जाएंगे जहां पर सब्जी पूरी यहां के सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में से माना जाता है गंगा स्नान और ब्रेकफास्ट करने के बाद यहां पर आप इस जगह पे आ सकते हैंऔर यहां पर पूरी और सब्जी के चार्जर से लगभग हंड्रेड रूपीस। 

दोस्तों ब्रेकफास्ट करने के बाद आप आगे बढ़ेंगे मां मनसा मंदिर की ओर और दोस्तों यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बनाया गया है, और दोस्तों अगर आप यहां पर जाने के लिए आप पैदल भेजा जा सकता है और चाहे तो आप रोग की सहायता से एक लिफ्ट भी जाती है उसमें भी जा सकते हैं। दोस्तों हर की पौड़ी से मंदिर जाने के लिए लगभग आपको 2 घंटे का समय लग सकता है, अगर आप पैदलजाए तो। 


जैसा कि दोस्तों मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर बनाया हुआ है तो आपको उसके लिए एक लिफ्ट करनी पड़ेगी इसके लिए आपको लगभग
₹200 पर परसों का देना पड़ेगा और दोस्तों साथी अगर आपको मा चांदी देवी के मंदिर जाना चाहते हो तो आपको ₹200 एक्स्ट्रा लगभग ₹400 आना जाने के लिए देना पड़ेगा। दोस्तों मनसा देवी मंदिर चंडीमंदी मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो दोस्त अगर आप चाहे तो बस से भी जा सकते हैं जिसका किराया लगभग 95 पर पर्सन। 

दोस्तों अगर आप मेरी माने तो आप कंबाइंड टिकट जो कि लगभग ₹500 की पड़ेगी जिसमें आपको मनसा देवी मंदिर और मां चंडी देवी मंदिर दोनों ही घुमाया जाएगा और बीच के ट्रांसपोर्ट का भी पैसा है जो कि इसमें इंक्लूड होता है। ऐसा करने से नागपुर आपका समय बचेगा बल्कि आप लोकल ट्रांसपोर्ट की झंझट से भी बचपाओगे। क्या मुख्य मंदिर के दर्शन करने के साथ-साथ सभी मंदिर का दर्शन करने के लिए आपको लगभग एक घंटा लग जाएगा। 

इस पहाड़ी के पास मा चंडी देवी के अलावा मां अंजनी देवी का भी मंदिर देखने को मिलेंगे, जो कि हम सब जानते हैं कि हनुमान जी की माता जी है, तो इन दोनों मंदिर में दर्शन जरूर करना इन सभी प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करने के बाद आप सभी वापस लौट आएंगे हर की पौड़ी रोड पर और को एक्सप्लोर करने लगभग 7 से 8 घंटे आपको लग जाएंगे। 


इन सभी में दोपहर हो जाएगी और दोस्तों लंच करने के लिए आपको यहां पर काफी सारे फूड आइटम भी देखने को मिल जाएंगे
, और यहां पर बेस्ट थली आपको 100 और 250 रूपस की रेंज में मिल जाएगी। 


और लंच के बाद आप जाएंगे हर की पॉलिसी लगभग
5 किलोमीटर दूर बाकी मंदिर देखने के लिए और यहां आने का जो बेस्ट ऑप्शन होता है ऑटो और आप चाहे तो रिक्शा करके भी आ सकते हैं, और इसमें लगभग ऑटो वाले ₹500 चार्ज करते हैं और आपको लगभग दो या तीन घंटा में बाकी मंदिर लगभग 7 से 5 मंदिर को घूमकर वापस हर की पौड़ी रोड पर ले आते हैं।

 

यहां पर सबसे पहले आपको गंगा किनारे शिव जी की विशाल मूर्ति नजर आएगी और इस जगह को स्वामी विवेकानंद पार्क से भी जाना जाता है।

 

इसके बाद आप पहुंचेंगे श्री पवन धाम जिस शीश मंदिर भी कहा जाता है, क्योंकि इस मंदिर के इंटीरियर को कांच के रंग बिरंगी छोड़कर टुकड़ों से काफी अच्छे से बनाया गया है जिसे हर एक व्यक्ति आकर्षित होता है।

 

शीश महल के बाद आप आएंगे माता वैष्णो देवी मंदिर में दोस्तों बताने की मां वैष्णो देवी का मंदिर एक गुफा में है और उसे गुफा को पार करते हुए आपको मां वैष्णो देवी का मंदिर दिख जाएगा। 

तो दोस्तों उसके बाद आपको लाल देवी मंदिर देखने को मिलेगा जो की दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह मंदिर एकदम सोने की पत्रों से बनाया हुआ है जो की पूरी तरह पंजाब में स्थित अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तरह दिखाई देता है। 

यहां से ठीक 500 मीटर की दूरी स्थित है कलश मंदिर इसका एंट्रेंस एक सुंदर कलश की भाती बनाया गया है, और मंदिर में प्रवेश करते ही आपको श्री कृष्ण की सारी लीलाओं की झलकियां देखने को मिलेंगे, अगर आपसे साथ छोटे बच्चे है तो उनको काफी अच्छा अनुभव होगा। 

इसके बाद आप आ जाएंगे श्री राम मंदिर इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर सभी दीवारों पर आपको रामायण की चौपाइयां लिखी हुई देखने को मिल जाएगी जो कि अपने आप में ही एक कविता का अनुभव देती है। 

और इन सभी मंदिरों का दर्शन करने के बाद आपको वापस आना होगा हर कीपौड़ी परजब हर शाम 6:00 बजे गंगा आरती होती है। यहां पर हजार लोग अलग-अलग जगह से गंगा आरती को देखने के लिए आते है। 

 

जीवन में इतना ही क्योंकि दोस्तों अगर आप भी मेरे द्वारा दी जानकारी के हिसाब से घूमते होंगे तो लगभग शाम हो जाएगी और उसके बाद आपको यहां पर एक दिन के लिये रहना ही पड़ेगा, और यहां पर आपको कहीं भी सस्ते सस्ते होटल धर्म शाला देखने को मिल जाएगी। 

निष्कर्ष - Final Words 

तो दोस्तों आस करता हु की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी और भी इसी ही जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पेज को फॉलो करे, और दोस्तों इसके आगे की यात्रा की जानकारी हम आपको जल्दी ही प्राप्त करवाएंगे तो आप हमारा वेबसाइट को फॉलो जरूर करे। 

Read More - Best Tips For Amarnath Yatra 2025 in Hindi 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने