Explore the Best Tourist Attractions in
Jaipur for Your Visit in Hindi 2025
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब स्वागत करता हु आपको आज एक इस न्यू आर्टिकल में हम आपको जयपुर में घूमने की जानकारी, Places to visit in Jaipur in 2 days और मेरे द्वारा पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में भी बात करेंगे।
Read More - Best Tips For Amarnath Yatra 2025 in Hindi
अगर आप अपना दो दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को एंड तक जरूर देखिएगा बहुत सारी यूज़फुल टिप और इंफॉर्मेशन मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूं।
दो दिन में कौन-कौन सी लोकेशंस आप कवर
कर सकते हैं वो लोकेशंस आप कैसे कवर कर सकते हैं वो भी मैं आपको बताऊंगा तो
आर्टिकल को एंड तक जरूर देखिएगा।
जयपुर
के बारे में कुछ जानकारी
निर्मात
राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे हम पिंक सिटी के नाम से भी जानते हैं 17 सेंचुरी में राजा जयसिंह ने जयपुर शहर को बसाया था और उन्हीं के नाम से शहर का नाम हुआ जयपुर फेमस है यहां के ब्यूटीफुल किले के लिए यहां के आलीशान हवेली गार्डेंस टेंपल्स और खूबसूरत लेक के लिए भी साथ ही साथ फेमस है यहां की म्यूजियम चिड़ियाघर राजस्थानी ट्रेडिशनल फूड और ट्रेडिशनल फोक म्यूजिक के लिए भी तो।
Read More - Kedarnath Yatra 2025
जयपुर
कैसे पहुंचे
ट्रेन और फ्लाइट
जयपुर तक ट्रेन से आने के लिए आप जयपुर
रेलवे स्टेशन तक अपनी टिकट्स बुक कर सकते हैं यहां के लिए आपको डायरेक्ट ट्रेन
कनेक्टिविटी मिल जाएगी और अगर आप फ्लाइट का ऑप्शन चूज करते हैं तो यहां बने जयपुर
इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आप आ सकते हैं जो कि जयपुर सिटी से सिर्फ 12 किमी
की दूरी पर है।
अगर आप बस से यहां तक आना चाहते हैं तो
आसपास के सभी जगहों से प्राइवेट और गवर्नमेंट बसेस आपको इजली मिल जाएगी जो कि आपको
जयपुर के सिंधी कैम बस स्टैंड तक ड्रॉप करेंगी दोस्तों जयपुर को अच्छे से घूमने के
लिए आपको लगभग 2 दिन का प्लान तो बनाना ही चाहिए।
बाइक
और टैक्सी रेंट के बारे में
दोस्तों आपको बता हु कि मैंने दो दिन
जयपुर घूमने के लिए स्कूटी रेंट करी थी जिसका चार्ज था ₹ 3350 पर
देना पड़ा और डॉक्यूमेंट में ड्राइविंग लाइसेंस और
आधार कार्ड होना कंपलसरी होता है बाइक रेंटल शॉप रेलवे स्टेशन के सामने बने मेट्रो
पार्किंग में आपको मिल जाएगी।
मेरे हिसाब से अगर आप सोलो या कपल ट्रेवल कर रहे हैं तो बाइक या स्कूटी रेंट करके घूमना ही सबसे बेटर ऑप्शन होगा इसके अलावा आप जयपुर के कुछ लोकेशंस तक मेट्रो ट्रेन यूज करके भी जा सकते हैं या फिर आप चाहें तो बैटरी रिक्शा या ऑटो रिक्शा को रिजर्व करके भी बड़े आराम से जयपुर शहर घूम सकते हैं और इसके लिए आपको 800 से लेकर 1000 के बीच में पैसे पे करने होंगे।
Read More - Haridwar Rishikesh Tour Guide in Hindi 2025 - Day 1
जयपुर
में रहने के लिए होटल और सुविधा
होटल्स के लिए आप रेलवे स्टेशन या सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास रूम्स ले सकते हैं सिंधी कैंप में आपको बजट और लग्जरी होटल्स दोनों ही मिलेंगे जिसमें 700 से 800 में नॉन एसी रूम्स के अलावा 1200 से 1500 के बीच में एसी रूम्स इजली मिल जाएंगे मैंने अपना स्टे किया था होटल पिंक पैलेस में जो कि सिंधी कैंप में ही था और डबल ऑक्युपेंसी के लिए मैंने ₹1000 पर नाइट का फेयर पे करा था।
होटल के प्राइस सीजन टू सीजन वेरी कर सकते हैं जयपुर में पहले दिन आप कवर करेंगे जयपुर सिटी के अंदर बनी टूरिस्ट लोकेशंस को जिसमें सबसे पहले आप जाएंगे हवा महल।
जयपुर
में घूमने लायक अच्छी जगह
Hawa Mehal Jaipur - हवा महल जयपुर
सुबह के 9:30 और आज है मेरा
जयपुर में पहला दिन सबसे पहले मैं आया हूं जयपुर की सबसे फेमस लोकेशन को देखने के
लिए वह है हवा महल मेन रोड के ठीक सामने हवा महल इसके बैक साइड से जो है वो मेन
एंट्री है जहां से आप हवा महल के अंदर जा सकते हैं तो एक बार अंदर चलते हैं और
देखते हैं हवा महल के अंदर क्या है।
देखने के लिए तो हवा महल में अंदर जाने के लिए मैंने एंट्री टिकट ले ली है उसका चार्ज है 52 रुपए पर पर्सन और अगर आप स्टूडेंट हैं कॉलेज या स्कूल के आपके लिए स्पेशल कंसेशन रहेगा अगर आप अपना आईडी कार्ड लेके आते हैं यहां पे और स्टूडेंट्स के लिए जो एंट्री फीस है वो है सिर्फ ₹10 है।
हवा महल अंदर से और लगभग 365 खिड़कियां और झरोखे बनाए गए हैं इस महल के अंदर टोटल पांच माले की ये बिल्डिंग है हर माले में एक डिफरेंट मंदिर है और सबसे टॉप वाला जो फिफ्थ फ्लोर है उसे कहते हैं हवा मंदिर इसी वजह से इस जगह का नाम हवा महल रखा गया था खूबसूरत हवा महल को 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था यह दुनिया की इकलौती पांच मंजिला इमारत है जो कि बिना किसी नीव यानी के पिलर के है।
80 फीट ऊंचे हवा महल में कुल 365 खिड़कियां और झरोखे हैं जिनसे बहुत ही शानदार ठंडी हवा बहती रहती है इसीलिए इसे हवा महल कहा जाता है हवा महल की आकृति भगवान श्री कृष्ण के मुकुट जैसा बनाया गया है और इसमें ऊपर जाने के लिए रैंप बनाए गए हैं।
ताकि रानी और राजकुमारियों को पालकी में बैठाकर ऊपर तक आसानी से लाया जा सके राज परिवार की रानियां इन्हीं झरोकों से मेन रोड से निकलने वाली यात्राएं और सवारियां देखा करती थी क्योंकि उस वक्त राज परिवार की महिलाओं को महल से बाहर जाने की परमिशन नहीं होती थी तो हवा महल के टॉप से बाहर देखती थी।
Govind Dev Mandir Jaipur - गोविंद देव जयपुर
गोविंद देव जी के मंदिर सुबह के 8 बजे से लेकर 12:30 बजे तक ये मंदिर ओपन रहता है उसके बाद चार घंटे के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है शाम को 5 बजे वापस से रिओपन होता है। दोस्तों इस मंदिर आरती का समय 8 बजे होता है और आरती को अटेंड करने काफी सारे स्थानीय लोग और पर्यटन आते है।
City Palace Jaipur - सिटी पैलेस जयपुर
दोस्तों बता दे कि सिटी पैलेस की एंट्री 100 पर पर्सन और स्टूडेंट कंसेशन यहां पर भी लागू होता है अगर स्टूडेंट आईडी कार्ड अपना कैरी कर रहे हैं तो यहां पर उनको ₹50 पर का डिस्काउंट मिल जाएगा। सिटी पैलेस को महाराजा सवाई जयसिंह ने 1727 में बनवाया था यह पैलेस मुगल राजपूताना और यूरोपियन आर्किटेक्चर का अद्भुत नमूना है।
जहां आज भी रूलिंग रॉयल फैमिली एक प्राइवेट सेक्शन में रहती है सिटी पैलेस में एंटर करते ही सबसे पहले आपको दिखेगा दीवाने खास जिसे सर्वोत्तम द्र चौक भी कहा जाता है इसी जगह पर महाराजा का शाही दरबार लगा करता था जहां
महाराजा अपने खास मंत्री और सिपाहियों के साथ प्राइवेट मीटिंग्स किया करते थे और इस जगह पर आम जनता को आने की मनाही ही थी।
दीवान खास में आपको दो बड़े चांदी के
गंगाजली दिखेंगे जिन्हें 14000 चांदी के सिक्कों को पिघलाकर बनाया गया
था जिसकी कैपेसिटी 4000 लीटर की है और इसी वजह से इसका नाम गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में
भी दर्ज है कहा जाता है इसका इस्तेमाल महाराजा सवाई माधव सिंह ने इंग्लैंड की
अपनी यात्रा के दौरान गंगा के पवित्र जल को अपने साथ ले जाने के लिए किया था क्योंकि वह सिर्फ गंगा जल ही पिया करते थे।
सिटी पैलेस में आगे बढ़ते हुए आप पहुंचेंगे रिद्धि सिद्धि पोल में पैलेस के इसी प्राइवेट सेक्शन में आज भी राज परिवार के लोग रहते हैं यहां बने चारों एंट्री गेट्स पे आपको बहुत ही सुंदर नक्काशी का काम देखने मिलेगा इसके बाद इस गेट से होते हुए आप पहुंचेंगे पैलेस के तीसरे सेक्शन में जो कि है मुबारक महल जिसे अब टेक्सटाइल गैलरी म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है।
इस म्यूजियम के अंदर महाराजा के इस्तेमाल में आने वाला सामान और कपड़े आपको नजर आएंगे टेक्सटाइल म्यूजियम के जस्ट अपोजिट एक वेपन गैलरी भी दिखेगी इसमें पुराने समय में इस्तेमाल किए हुए अस्त्र और शस्त्र नजर आएंगे आप चाहे तो वेपन गैलरी भी देख सकते हैं।
Jantar Mantar Jaipur - जंतर मंतर जयपुर
सिटी पैलेस से जैसे ही आप बाहर
निकलेंगे आपको मिलेगा जंतर मंतर का टिकट काउंटर वहां से टिकट परचेज करके आप एंट्री गेट से अंदर जाएंगे जंतर मंतर की और एक पर्सन की एंट्री
फीस है ₹ 200 और यहां पे भी वो स्टूडेंट कंसेशन भी लागू होता है जंतर मंतर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है जिसको राजा सवाई जय सिंह ने साल 1734 में बनवाया था।
जगह को जंतर मंतर इसलिए कहा जाता है क्योंकि जंतर यानी कि यंत्र का मतलब होता है इंस्ट्रूमेंट और मंतर का मतलब होता है कैलकुलेशन तो जंतर मंतर का मतलब हुआ कैलकुलेशन इंस्ट्रूमेंट इस पूरे एरिया में टोटल 19 एस्ट्रोनॉमिकली इंस्ट्रूमेंट्स आपको नजर आएंगे जंतर मंतर एक ओपन ऑब्जर्वेटरी है जिसमें स्टोंस को यूज करके सभी इंस्ट्रूमेंट्स को बनाया गया है।
जिनकी मदद से मौसम लोकल टाइम ग्रह नक्षत्र और ग्रहण जैसी घटनाओं का पता लगाया जा सकता है यहीं पर आपको दुनिया की सबसे बड़ी सन क्लॉक यानी कि धूप गड़ी भी नजर आएगी जो कि दो सेकंड तक की एक्यूरेसी तक का सही समय बताती है और भी आपको जंतर मंतर के अंदर बहुत सारी यूनिक चीज देखने मिलेंगी पुराने समय में समय कैसा देखा जाता था उस चीज का आपको यहां पे आके आईडिया लगेगा।
यहां पे आज भी बहुत पुराने जमाने का एक्टिव सं डायल है वर्ल्ड में इकलौता संन डायल जो है जो कि एक्टिव है वो भी आपको जयपुर के जंतर मंतर में मिलेगा साथ ही साथ 12 राशियों के लिए 12 ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स हैं जिससे हर राशि के हिसाब की जानकारी मिल सकती है जंतर मंतर एक ऐसी ऑब्जर्वेटरी है जहां आप आज भी सन के अकॉर्डिंग वेदर और टाइम कैलकुलेट कर सकते हैं और यहां के सभी इंस्ट्रूमेंट्स आज भी परफेक्टली वर्किंग कंडीशन में है।
अगर आपका साइंस और एस्ट्रोनॉमी में
इंटरेस्ट है तो इस जगह को गाइड के साथ घूम के लिए ही रेकमेंडेड है तो जंतर मंतर
में आपको एस्ट्रोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी के कॉमिनेशन देखने मिलेंगे
एंट टाइम में कैसे सारी चीजों को प्रिडिक्ट किया जाता था जंतर मंतर के अंदर ही आपको एक म्यूजियम और एक पपेट शो का स्टॉल भी दिखेगा अगर आपके पास समय हो तो पपेट शो आप जरूर एंजॉय करे।
Isarlat Ki Minar Jaipur - इसर की मीनार
जंतर मंतर से बापू बाजार की तरफ बीच में मिली इसर लाट की सर्गसूली जो कि एक बहुत ही ऊंची सी मीनार है जिसको वच टावर भी अब कह सकते हो जयपुर सिटी का 5552 इसकी भी एंट्री टिकट है आप टिकट ले लेंगे तो आपको इस मिनार के टॉप तक जाने का परमिशन मिल जाएगा। वहां टॉप पे जाके आप पूरा शहर का व्यू देख सकते हैं।
Bapu Bazar Jaipur - बापू बाजार जयपुर
बापू बाजार फेमस है हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लिए ट्रेडिशनल राजस्थानी स्टाइल क्लोथिंग के लिए लेदर आर्टिकल्स के लिए जैसे हैंड बैग्स लेडीज पर्स और लेदर फुटवेयर अगर आप शॉपिंग करने में इंटरेस्टेड हैं तो यहां पर आप आ सकते हैं साथ ही साथ इसी मार्केट में नजर आएगी आपको सरदार जी लस्सी वालों की शॉप जिनके यहां की लस्सी पूरे जयपुर में बहुत फेमस है।
निष्कर्ष
- Final Words
तो दोस्तों आस करता हु की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी और भी इसी ही जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पेज को फॉलो करे, और दोस्तों इसके आगे की जयपुर के बारे यात्रा की जानकारी हम आपको जल्दी ही प्राप्त करवाएंगे तो आप हमारा वेबसाइट को फॉलो जरूर करे।








