जैसलमेर का प्रसिद्ध गड़ीसर लेख का इतिहास, बोटिंग फीस, समय और घूमने की जानकारी
जैसलमेर आज के समय में काफी प्रसिद्ध है, और इस प्रसिद्धि के पीछे यहां के खूबसूरत, अद्भुत और लोगों को आकर्षण कर देने पर्यटन स्थल है, जैसलमेर में बहुत से खूबसूरत पर्यटन स्थल पुराने समय से बने हुए और इन सभी को देखने लिए लाखों की संख्य में दूर दूर से आते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको जैसलमेर में स्थित गड़ीसर लिख के बारे कुछ जानकारी देंगे।
Read More - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing
इसमें हम आपको बताएंगे इस लेख का इतिहास, घूमने किए लिए सही समय और एंट्री लेने के लिए टिकट, बोटिंग प्रिंस और साथ में और भी बहुत सी जानकारी आपको देंगे, तो अगर आप राजस्थान के जैसलमेर शहर को घूमने का प्लान कर रहे हे तो आपको गड़ीसर लेख को अपनी लिस्ट में जरूर रखे।
गड़ीसर
लेख का इतिहास और और रोचक तथ्य - History
of Gadisar Lake Jaisalmer
जैसा हम सब जानते ही की आज के समय में राजस्थान के लगभग कई जिलों में पानी की भारी कमी है और यह स्थति पुराने समय में भी हुआ करती थी, और जैसलमेर में पानी की कमी और लोगों की पानी की सुविधा हेतु की जड़ीसर लेख का निर्माण करवाया गया था। गड़ीसर लेख की शुरुआती नींव जैसलमेर के स्थापक महारावल जैसल ने रखी और फिर इसको पूर्ण रूप से महारावल गड़ी ने सन् 1300 ईस्वी में बनाया और इसने नाम पे ही इस लेख का नाम रखा गया है।
पुराने समय में यहां की स्थानीय महिलाएं इस लेख के पानी को अपने घरों और दैनिक जीवन के काम आने वाले कार्यों की लिए ले आती थी क्योंकि उस समय में हर घरों में पानी जैसी कोई सुविधा नहीं थी, पर दोस्तों अभी के समय इस लेख का Air Pollution, लोगों के Non Svili Sence के कारण यहां का पानी बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है।
गड़ीसर
लेख की छतरियां - Chhatriya of Gadisar Lake
दोस्तों जब महारावल गड़ी सिंह ने इस लेख का निर्माण करवाया था तभी इस लेख को और सुंदर और आकर्षक रूप देने के लिए इस में कई प्रकार की अलग अलग और छतरियां बनवाई थीं और इन छतरियों का निर्माण उन्हीं पत्थरों से किया गया है जिन्हें जैसलमेर किले में उपयोग किया गया था। कई छतरियांइस लेख के बीच में और कई छतरियां इस लेख के किनारे बनी हुई है, जो कि आने वाले पर्यटनों को एक अलग ही अनुभव देती है।
यहां पर आपको यहां के स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए महादेव शिव जी मंदिर भी देखने को मिल जाएगा जो कि इस लेख के ठीक पास और किनारे पर बना हुआ हैं यहां पर हर सोमवार को यहां के लोग दर्शन करने के लिए आते है, और अगर आप भी चाहे तो था आकर दर्शन कर सकते हैं।
गड़ीसर
लेख जैसलमेर घूमने की जानकारी और घूमने लायक जगह - Place to Visit in Gadisar Lake Jaisalmer
जब गड़ीसर सर्कल से इस लेख की ओर इंटर होते हो तो आपको बाहर से ही बड़ा इंट्री गेट दिखा जाएगा जो उस समय से बना हुआ है, दोस्तों इस लेख घूमने और देखने के लिए कोई खास जगह तो नहीं है पर यहां आपको एक अलग ही अनुभव होगा। आप यहां बोटिंग करे सकते, यहां पर आप सनसेट देख सकते हो। यहां पर देखने के लिए आपको यहां की छतरिया, मंदिर देखने को मिल जाएंगे।
और यहां पर आपको और भी कई एक्टिविटी कर सकते हो जैसे जैसे यहां आप घुड़सवारी कर सकते हो और इसके लिए आपको 50 से 100 रुपए देने होंगे प्रत्येक व्यक्ति के लिए और यहां पर राजस्थानी कल्चर के कपड़े पहन करे फोटो खिंचवा सकते हो। दोस्ती अभी के समय में गोवरमनेट द्वारा यहां पर संस्कृति शो चलाया जाता है|
जिसमें जैसलमेर के इतिहास का वर्णन किया गया है जो कि ठीक 6:30 बजे से 7:00 शुरू होता है और इस शो तो प्रोजेक्टर की सहायता से पानी के ऊपर चलाया जाता हे जो कि देखने में अद्भुत लगता है तो अगर आप जैसलमेर आय है तो एक बार इसे जरूर देखे।
यह पर घूमने के साथ साथ आप यहां बने कैफे में कुछ खा पी सकते हैं दोस्तों यहां के कैफे इसी लोकेशन पर बने हे यहां से गड़ीसर का अच्छा व्यू मिलता है। और यहां आपको जूस की, फास्ट फूड की कई सारी दुकानों मिल जाएगी।
गड़ीसर
लेक जाने का सबसे अच्छा समय, बोटिंग फीस - Best Time to Visit Gadisar Lake Jaisalmer, Boating
Fees,Ticket Prices
दोस्तों यहां पर आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जनवरी का होता है क्योंकि दोस्तों सर्दी के दिनों में गर्म जगह घूमना सही होता है और यह लेख में आते का सही समय सुबह 8 बजे और और श्याम को 4 बजे से 7 बजे तक का होता है जिसमें आप सनसेट देख सकते हो।
यहां पर आपको एंट्री लेने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है। दोस्तों यह आपको बोटिंग करने का ऑप्शन
भी मिल जाता है जो कि अलग ही अनुभव देती है, बोटिंग करने का समय सुबह से लेकर शाम
तक का होता है यहां बोटिंग करने के लिए आपको देने पड़ते हैं प्रत्येक व्यक्ति के लिए।
जैसलमेर
की प्रसिद्ध गड़ीसर लेख कैसे पहुंचे - How
To Reach Gadisar Lake Jaisalmer
दोस्तों गड़ीसर लेख पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको अपने शहर से जैसलमेर आना होगा, जो कि आप बस, ट्रेन और फ्लाइट के माध्य से आ सकते हैं।
1. बस के माध्यम से 🚌
गड़ीसर लेख जैसलमेर की मुख्य सिटी में है अगर आप बस के माध्यम से आते हैं तो आपको गड़ीसर चौराह पर उतरना होगा लगभग सारी बस गड़ीसर सर्कल पर जरूर रुकती हे बस कुछ बस को छोड़कर तो आप अपने बस कंडक्टर से जरूर कन्फर्म कर ले। और गड़ीसर सर्कल के ठीक सामने ही आपको गड़ीसर लेख का मुख्य द्वार दिख जाएगा।
2. ट्रेन के माध्यम से 🚆
जैसलमेर में स्थित गड़ीसर लेख की दूरी जैसलमेर रेलवे स्टेशन लगभग 1 किलो मीटर है तो आप अगर चाहे तो पैदल चलके भी जा सकते है या तो आपको रेलवे स्टेशन के बाहर ही शेयरिंग टैक्सी मिल जाएगी जो आपको बस 20 से 30 रुपए में गड़ीसर लेख छोड़ देंगी।
3. फ्लाइट के माध्यम से ✈️
दोस्तों जैसलमेर का एयरपोर्ट जैसलमेर सिटी से लगभग 5 किलोमीटरदूर है तो अगर फ्लाइट से जैसलमेर आते हो आपको एयरपोर्ट पर ही टैक्सी और कार जैसी सुविधा मिल जाएगी ही जिसके माध्यम से आप जैसलमेर आ सकते है।
निष्कर्ष
- Conclusion
जैसलमेर का Gadisar Lake उन राजस्थान के बेस्ट टूरिस प्लेस में टॉप 10 में आता है। यहां आपको सभी प्रकार की सुविधा के साथ साथ आनंद भी मिलेगा, तो अगर आप जैसलमेर घूमने का विचार कर रहे हो तो आपको जैसलमेर के लोगप्रिय पर्यटन स्थान Gadisar Lake को अपनी लिस्ट में जरूर रखना चाहिए। और अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो आप हमारे जैसलमेर की प्रसिद्ध गड़ीसर लेख का इतिहास, बोटिंग फीस, समय और घूमने की जानकारी - History of Gadisar Lake Jaisalmer को जरूर शेयर कर।