खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi 

Khatu Shyam Ji Mandir Visit: Darshan, Stay Options aur Travel Tips ki Puri Jankar'"

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे तो गैस आज के इस न्यू आर्टिकल में मैं आपको राजस्थान के एक पवित्र धाम खाटू श्याम बाबा मंदिर के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं और साथ ही आपको बताऊंगा कि आप यहां पर आकर कहां रख सकते हैं खाने-पीने की सुविधा और खाटू श्याम पहुंचने के लिए कौन-कौन सी बसेस या फिर ट्रेन उपलब्ध है 

Read More - अंजनेरी हिल्स नासिक की सम्पूर्ण जानकारी:

और साथ में आपको बताऊंगा कि यहां पर दर्शन करने में कितना समय लगता है वीआईपी एंट्री और नॉर्मल एंट्री के बारे में भी आपको बताऊंगा।

श्री खाटू श्याम धाम कैसे पहुंचे - How to Reach Khatu Shayam Baba Mandir

दोस्तों देश के किसी भी कोने से आप खाटू श्याम मंदिर पहुंच सकते हैं यहां पर आने जाने के लिए कई सारी बस और ट्रेन आते जाते रहती है। दोस्तों अगर आप खाटू श्याम मंदिर आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रिंग्स के लिए ट्रेन टिकट बुक करनी पड़ेगी और रिंग्स से मैं 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है श्री खाटू श्याम मंदिर। और आपको रेलवे स्टेशन के बाहर से ही कई सारे ऑटो ड्राइवर टैक्सी मिल जाएगी जो कि आपको रिंगस से खाटू श्याम मंदिर पहुंचा देगी और यहां पर आपको ₹50 देने पड़ेंगे प्रति व्यक्ति के लिए।

Read More -  शिरडी साई बाबा दर्शन करने की जानकारी

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

अगर दोस्तों किसी वजह से आपको रिंग्स के लिए कोई ट्रेन नहीं मिलती है तो आप जयपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और जयपुर रेलवे स्टेशन से आप डायरेक्ट रिंगस जाने वाली ट्रेन की टिकट बुक करके उसमें बैठ सकते हैं। जयपुर से खाटू श्याम की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है और यह दूरियां बस या फिर ट्रेन से पूरी कर सकते हैं और इसके लिए लगभग 50 से 55 रुपए आपकी जो ट्रेन टिकट होती है।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

अगर आप खाटू श्याम मंदिर जयपुर से बस के द्वारा जाते हैं तो यहां पर आपको ₹100 देने पड़ेंगे पर व्यक्ति के लिए और वही यहां पर जो महिलाओं के लिए है वह ₹50 पर व्यक्ति होता है क्योंकि राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा महिलाओं के लिए 50% छूट होती है। 

Read More - Shani Shingnapur Mandir की जानकारी

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम बाबा का प्रसाद - Khatu Shyam Baba's Prasad

Read More - Haridwar Rishikesh Tour Guide

दोस्तों जब आप त्वरण द्वारा के पास आते हो तो आपको इस गेट के आसपास कहीं सारी प्रसाद की दुकान मिल जाएगी जहां से आप प्रसाद लेकर मंदिर में प्रवेश कर सकते हैंऔर इसी के पास में है गुलाब के फूल वाले भैया बैठे रहते हैं तो अगर आप चाहे तो गुलाब के फूल लेकर अंदर जा सकते हैं क्योंकि दोस्तों कल आपके फूल भी खाटू श्याम मंदिर में चढ़ाए जाता है। और अगर आप चाहे तो आप अपना सामान और जूता चप्पल वहां पर रख सकते हैं जहां पर आप प्रसाद रहते हैं। और इसका आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम धाम में रहने की सुविधा - Best Hotels in Khatu Shyam

दोस्तों आप मंदिर के आसपास ही काव्य सारे होटल धर्मशालाएं देखने को मिल जाएगी जहां पर आप आराम से स्टेट कर सकते हैं फोटोस टू धर्मशाला मैप पर नाइट रहने के लिए आपको लगभग 500 से 200 रुपए तक देने पड़ते हैं और अगर हम वहीं प्राइवेट होटल में स्टडी करना चाहते हैं तो आपके ऊपर नाइट का 500 से ₹700 चार्ज लिया जाता है। और दोस्तों बता दे कि यहां का जो प्राइस है वह सीजन के हिसाब से मेरी करता रहता है। 

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने का समय - Khatu Shyam Mandir Timing

दोस्तों वैसे तो यह मंदिर दिन के 24 घंटे खोल रहता है और अगर आप चाहे तो किसी भी वक्त यहां आकर दर्शन कर सकते हैं दोस्तों मंदिर में प्रवेश करते वक्त आपके जो हाथ में झंडा होते हैं वह आपको एक साइड रखवा दिए जाते हैं तो अगर आप चाहे तो झंडे ना ही ले जाए बस बरसा दिया आप अंदर लेकर जाए।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

दोस्तों यहां पर भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग रतियां की जाती है तो मैंने आपको नीचे फोटो दे रहा हूं और उसमें सारी डिटेल्स लिखी हुई है कि आप किस समय पर कौन सी आरती अटेंड कर सकते हो।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम मंदिर के दर्शन - Khatu Shyam Mandir Darshan

दोस्तों खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए सबसे पहले आपको इस पिक्चर पर दिखाई गई जो रेलिंग को पार करना होता है क्योंकि दोस्तों अधिकतर भीड़ होने के कारण यहां पर रेलिंग बनाई गई है एक बोनस ट्रिप दोस्तों आपको खाटू श्याम मंदिर के एकदम करीब से दर्शन करने के लिए इस पिक्चर में एक एरो दी गई है आप इस रेलिंग में जाएगा क्योंकि दोस्तों वह रेलिंग मंदिर के जस्ट पास में होती है तो अगर आपको यहां से जाते हैं तो खाटू श्याम जी के मूर्ति के आपको फेस टू फेस दर्शन कर सकते हो। हालांकि दोस्तों आपको यहां पर बड़ी स्क्रीन पर भी खाटू श्याम मंदिर के दर्शन हो जाएंगे।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम मंदिर का इतिहास - Khatu Shyam Mandir History,

दोस्तों खाटू श्याम जी का मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है और इसका जो इतिहास है वह महाभारत के कल से जुड़ा हुआ है। कुछ तो खाटू श्याम जी का जो रियल नाम था महाभारत में वह बर्बरीक था और यह भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे थे। और दोस्तों कहानी यह है कि बर्बरीक एक वीर योद्धा थे जिसके पास तीन विशेष तीर थे।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

जब महाभारत का युद्ध हो रहा था तो बर्बरीक इसे देखने के लिए अपनी मां से अनुमति ली जब मां ने उनको बोला कि तुम किसकी ओर से युद्ध लड़ोगे तो बर्बरीक ने कहा कि जो पक्ष हराने वाला होगा मैं उसकी तरफ से युद्ध लडूंगा और श्री कृष्ण को पता था कि युद्ध में विजय पांडवों की होगी और श्री कृष्ण को पता था कि बर्बरीक चाहे तो युद्ध को रोक सकते हैं तो इन्होंने ने बर्बरीक से अपने शीश का दान करने को बोला और इसी की वजह से खाटू श्याम जी को एक और नाम शीश के दानी भी कहते हैं।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

खाटू श्याम मंदिर के आस - पास घूमने की जगह - Place to Visit in Khatu Shyam Mandir

1. श्री श्याम कुंड - Shree Shyam Kund

दोस्तों खाटू श्याम मंदिर के आसपास पिया से कई जगह है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हो और तो दोस्तों खाटू श्याम मंदिर के 500 मीटर दूर श्री श्याम कुंड है जहां पर आप घूम सकते हो और माना जाता है कि यहां पर स्नान करने से आप सभी रोग से मुक्त हो सकते हो।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

2. प्राचीन श्री श्याम कुंड - Prachin Shree Shyam Kund

Read More - Kedarnath Yatra 2025 - Tips for Travel Guide in Hindi

और दोस्तों उसके पास में ही आपको प्राचीन श्याम कुंड देखने को मिल जाएगा पर दोस्तों बताया जाता है कि यह प्राचीन कुंड से ही सबसे पहले श्री श्याम बाबा की मूर्ति निकली थी।

खाटू श्याम जी मंदिर - Stay Options Aur Travel Tips Ki Jankari in Hindi

निष्कर्ष

खाटू श्याम जी एक आध्यात्मिक और पवित्र स्थल है जहां दर्शा। का साथ साथ स्टे, भोजन, ट्रैवल सब कुछ भीतरी मिल जाता है। यदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे है तो ये गाइड आपको दर्शन से लेकर स्टे तक कंप्लीट सहायता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने