Sajangarh fort Udaipur घूमने की जानकारी, समय, टिकट फीस
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब स्वागत करता हूं आपके इसलिए आर्टिकल में और दोस्तों इस न्यू आर्टिकल में मैं आपको उदयपुर के सज्जनगढ़ पैलेस के बारे में सारी जानकारी एंट्री फीस घूमने की जानकारी अब घूमने का सही समय के बारे में इनफार्मेशन देने वाला हूं तो आपसे आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अगर आपको हमारे द्वारा दी की जानकारी पसंद आती है तो आप उसे आगे जरुर शेयर करें।
उदयपुर में स्थित सज्जनगढ़ पैलेस चौकी एक पहाड़ी पर बना हुआ है उसके बारे में और साथ ही साथ यहां पर एक फेमस बायोलॉजिकल पार्क भी है जहां पर जंगली जानवरों को रखा जाता है उन सभी के बारे में आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम सेबताऊंगा।
सज्जनगढ़ पैलेस ऊंची पहाड़ पर होने के कारण इसको चढ़ने के लिए आपको एक कर की सहायता कर लेनी पड़ेगी और सज्जनगढ़ पैलेस पर आप जब पहुंचोगे तो आप देखोगे कि यहां का जो नजर है काफी अद्भुत देखने को मिलता है जैसे कि आप इस पिक्चर में देख पा रहे हो।
Sajjangarh Palace Udaipur
Ticket Price - सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर टिकट प्राइस
Read More - उदयपुर के सिटी पैलेस की जानकारी, इतिहास
दोस्तों उदयपुर में सज्जनगढ़ पैलेस को घूमने के लिए लगभग ₹90 प्रति व्यक्ति के लिए लगता है ओ साथी अगर आप कर और अगर व्हीकल लाते हैं और सज्जनगढ़ पैलेस घूमने के लिए ले जाते हैं तो आपको लगभग ₹270 लगता है प्रति व्हीकल का जो कि आप इस पैलेस के अंदर ले जा सकते हो।
सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर घूमने की जानकारी
Read More - उदयपुर की बागोर की हवेली का इतिहास, घूमने का समय, एंट्री फीस
जैसे आप सज्जनगढ़ पैलेस के एंट्रेंस गेट के बाद ही आपको ऊपर सीढ़ियां चढ़ने को देखने को मिलेगी क्योंकि दोस्तों यह पैलेस पहाड़ के टॉप पर बना हुआ है तो जब आप सीढ़ियां चढ़कर इस सज्जनगढ़ पैलेस में इंटर करोगे तो यहां से आपको टॉप जो दिखाई देगा जिसमें उदयपुर पहाड़ों के से गिरा हुआ है जैसे कि आप इस पिक्चर में देख सकते हैं।
और यहीं से आप यहां की जो फतेहसागर झील है जिसको दे सकते हो और इसका निर्माण यहां की जो पुराने राजा थे महाराजा फतेह सिंह ने करवाया था। और यहीं से आपको कहीं और भी टूरिस्ट प्लेस दिखाई देंगे। जो उस आप एक आईलैंड देखो रहे हो इसका नाम के नेहरू आईलैंड।
दोस्तों सज्जनगढ़ पैलेस बाकी पैलेस की तुलना में काफी छोटा पहले शुभ है जो कि लगभग चार मंजिला बनाया गया है सबसे पहले नीचे ग्राउंड फ्लोर से बाद में तीन और एक्स्ट्रा मंजिल्स बनाई गई है जैसे कि आप इस पिक्चर में देखपा रहे हो। और यहीं पर राजा सज्जन सिंह जिन्होंने इसके लिए का निर्माण कराया था वह मानसून के समय यहां पर आया करते थे और उसे पैलेस को मानसून पैलेस भी कहा जाता है।
व्हाट इस थे अभी जो अभी प्रिंटिंग देख रहे हो यह सज्जनगढ़ पैलेस में ग्राउंड फ्लोर में एंट्री करते हैं आप वह दिख जाएगी जिसमें पुराने समय में होने वाले बैठकों के बारे में बताया है जैसे कि आप दे सकते हो और यह पेंटिंग काफी पुरानी भी है।
और यहीं पर भी आपको एक मॉडल बनाया हुआ दिखाई देगा जो की कांच के बॉक्स में बंद है और यह मॉडल यहां में होने वाले पुराने टाइम में पक्षी के बारे में बताता है क्योंकि आज के समय में विलुप्त हो रखे हैं। और इसी के बारे में और भी जानकारी यहीं पर लिखी हुई है तो आप जाकर आराम से पढ़ सकते हो। और यहीं पर एक अजगर का भी मॉडल बनाया गया है और साथ ही साथ एक और पक्षी का भी मॉडल बनाया गया है तो आप यहां पर जाकर आराम से दे सकते हो उनके बारे में भी नीचे लिखा गया है।
और उसके साथ भी और भी कहीं अन्य पक्षियों के बारे में भी लिखा गया है जो कि आप आज के समय में उपलब्ध नहीं है वह लुप्त हो चुके हैं और आप जो यह पिक्चर देख रहे हो यह एक शेर की प्रजाति है।
अब दोस्तों इस पिक्चर में जवाब देख रहे हो यहां है महाराज सज्जन सिंह और इसी महाराज ने इस सज्जनगढ़ पैलेस का निर्माण करवाया था जो की मानसून आने पर यहां पर आया करते थे और इसके कारण यहां पर मानसून पैलेस कहते हैं। और उसके बारे में सारी जानकारी आप पास में लिखी हुई है जो कि आराम से आप पढ़ सकते हो। और उसके पास ही आपको महाराणा उदय सिंह का पेंटिंग दिखाई देगी और इसी के बारे में भी और भी यहां पर आप लिखा हुआ है जो पढ़ सकते हो।
अब जैसे ही आप इसके लिए मैं इंटर करोगे तो आपको कई सारे झरोखे बनाए हुए देखने को मिलेंगे जिसमें से छोटे-छोटे छिद्र किए हुए हैं दोस्तों बात जाता है कि इस हॉल से यहां पर अंदर बाहर देखा जाता था और हवा का भी आना जाना यहां से होता था जिसकी वजह से यह सज्जनगढ़ पैलेस काफी ठंडा हुआ करता हे।
और दोस्तों जैसे कि आप इस पिक्चर में छोटे-छोटे पॉइंट देख रहे हो इसे कहते हैं फव्वारे और उसे समय यहां पर फव्वारे चल करते थे जैसा कि आपने वाटर पार्क में देखा होगा क्योंकि दोस्तों यह राजा ने अपने संबंध से बनवाए थे क्योंकि उनको बारिश का मजा लेना अच्छा लगता था।
दोस्तों जब आप यहां पर खिड़कियों में आते हो और यहां से जो खिड़कियों का मजा लेते हो तो दोस्तों बता दूं कि अधिक ऊंचाई पर होने के कारण या इसके लिए में अच्छी देख ठंडी हवाएं आती हैं और इसका एहसास आपको जब होगा तब आप यहां पर आकर खिड़कियों से जागोगे और खिड़कियों से आपको उदयपुर कर जाना जा रहा है वह काफी अच्छे से दिखाई देता है बड़े-बड़े पहाड़।
निष्कर्ष
राजस्थान की अगर बेस्ट प्लेस के बारे में बात की जाए उदयपुर के सज्जनगढ़ पैलेस का नाम पहले आता हे अगर दोस्तों आप उदयपुर घूमने आए हैं तो सबसे टॉप लिस्ट में अगर आप अपनी कोई भी जगह रखें तो सज्जनगढ़ पैलेस को जरूर शामिल करें क्योंकि दोस्तों से चंडीगढ़ पहले घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
दोस्तों आज के आर्टिकल में ही इतना ही आशा करता हूं कि आपको दिए जानकारी जरूर पसंद आई होगी और अगर पसंद आती है तो आप हमारे इस आर्टिकल को व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करें।


















