पटवों की हवेली जैसलमेर घूमने की जानकारी - Patwon Ki Haveli Jaisalmer : History, Entry Fees, Timing, Architecture
पटवों की हवेली यह पर्यटन स्थल जैसलमेर के उस पर्यटन स्थल में से आता जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते है, क्योंकि हल्के पीले बलुआ पत्थरों और बेहत खूबसूरती से की गई नक्काशी से जैसलमेर आने वाले हर पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करती है। पटवों की हवेली वर्तमान में इतनी प्रसिद्ध है और इसी प्रसिद्ध को देखते हुए हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेस में इसका जिक्र भी किया।
Read More - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing
तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको पटवों की हवेली जैसलमेर के बारे में सारी जानकारी दूंगा जैसे कि रहा के आस पास रहने की सुविधा, घूमने का सही समय, एंट्री फीस इत्यादि जिससे कि आपको कोई परेशानी ना हो और आपको एक अच्छा अनुभव महसूस हो, और अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आता है तो आप इसे शेयर जरूर करे।
जैसलमेर
की पटवों की हवेली का इतिहास - Patwon
Ki Haveli History
बता दे कि पटवों की हवेली यह केवल एक हवेली नहीं है इसे उस समय 5 अलग अलग हवेलियों से मिलकर बनाया था। इस हवेली का निर्माण लगभग 19वि शताब्दी में उस समय के अमीर व्यापारी गुलाब चंद पटवा द्वारा करवाया गया था।
पटवों
की हवेली वास्तुकला - Patwon Ki
Haveli Jaisalmer's Architecture
जैसलमेर में इसे कई पर्यटन स्थल है जो कि एक प्रकार के पत्थर और प्रणाली से बनाए गए है। जैसलमेर किले की तरह इसका निर्माण भी हल्के पीले बलुआ पत्थरों से किया गया है, परन्तु पटवों की हवेली की नक्काशी जैसलमेर किले से काफी अच्छी है, क्योंकि इस हवेली की नक्काशी इतनी बारीक और खूबसूरत तरह से की गई और साथ ही साथ यहां बने झरोखे जो कि पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करते है।
Read More - जैसलमेर का प्रसिद्ध गड़ीसर लेख
जब आप पटवा हवेली की अंदर के कमरे देखो हे तो पाएंगे कि इन कमरों की छत्ते को छोटे छोटे और रंग बिरंगी कांच के टुकड़ों से सजाया गया है तो की देखने में अद्भुत लगते है।
पटवों
की हवेली घूमने का सही समय और एंट्री फीस - Patwon Ki Haveli Entry Fee, Timing
वैसे तो आप जैसलमेर घूमने के लिए कभी भी सकते हो क्योंकि यह पर्यटन के हर दी खुला रहता है और अगर पूछे कि Best Time to Visit Jaisalmer तो आपको ठंडे मौसम के समय आना चाहिए जो कि नवंबर से जनवरी तक का होता है, और इसके पीछे का कारण जैसलमेर की भीषण गर्मी है क्योंकि गर्मियों में जैसलमेर का तापमान लगभग 40+ डिग्री चला जाता है।
दोस्तों जब आप पटवों की हवेली में घूमने ने किए आते हो और आप भारतीय है तो आपको 150 रूपय देने पड़ेंगे और वही विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रुपए है, और 10 साल तक के बच्चों के लिए 70 रूपय देने पड़ते है।
Photography Tips for Patwon Ki Haveli
जैसलमेर के कई पर्यटन स्थल ऐसे है जहां पर आप घूमने के अलावा आप अपना पर्सनल या फिर वेडिंग फोटोशूट कर सकते हो जिसमें पटवों की हवेली भी शामिल है, अगर फोटो शूट करवाने के लिए पटवों की हवेली आते हो तो उसके लिए अच्छा समय सुबह से दोपहर तक का समय अच्छा रहेगा क्योंकि पटवों की हवेली चारों तरफ से घिरी हुई है, या अगर आप पटवों की हवेली के अंदर फोटो शूट करना चाहते हो तो आप किसी भी समय आ सकते हो।
पटवों
की हवेली के आस पास घूमने और देखने लायक जगह
जब आप पटवा हवेली के अंदर प्रवेश करते हो आपको आपको था पर कई चीजें देखने को मिलेगी जैसे कि यहां पर कई प्रकार की हैंडी क्राफ्ट की दुकान हैं यह राजस्थानी कपड़े और राजस्थानी कल्चर की ज्वेलरी मिलेगी। और इसके अंदर आपको यहां के छोटे छोटे बच्चों के साथ बड़े लोग आपका राजस्थानी कल्चर के गानों से मनोरंजक करते हुई नाराज़ आएंगे, और इसे देख कर आपका मन जरूर प्रसन्न होगा।
जब आप यहां बने भव्य और शाही कमरों को देखो हे तो आपको यहां पर पुराने समय में उपयोग में होने वाली अभी प्रकार की वस्तुएं देख जाएगी। और यहां का वातावण आपको पुराने समय में ले जाता है। और साथ ही आपको पटवों की हवेली के बाहर कुछ खाने पीने की दुकानें मिल जाएगी तो आप चाहे तो वह रेस्ट ले सकते है।
पटवों
की हवेली कैसे पहुंचे - How to
Reach Patwon Ki Haveli
तो दोस्तों बता दे कि पटवों की हवेली जैसलमेर के ठीक सिटी में ही मौजूद हैं। तो अगर आप जैसलमेर बस या ट्रेन के द्वारा आते हो आपको बस और ट्रेन स्टेशन से ऑटो रिक्शा करके पटवों की हवेली आना होगा। और यह दूरी लगभग आधे घंटे की होती है अगर आप पैदल है तो तो ऑटो रिक्शा वाले लगभग 50 से 100 रुपए के बीच चार्ज लेता है।
Read More - New Year Party 2026 in Jaisalmer
और वही अगर फ्लाइट से जैसलमेर आते हो तो जैसलमेर एयरपोर्ट जैसलमेर सिटी से 10 किलो मीटर बाहर और एयरपोर्ट से जैसलमेर आने के लिए आपको कई साधन मिले जाएंगे जो कि आपको पटवों की हवेली ड्रॉप कर देंगे और इसके लिए आपको 500 से 1000 रूपये के बीच देना पड़ेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको ऐतिहासिक और पुराने पर्यटन स्थल देखने का शोक है तो आपके लिए पटवों की हवेली एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां आप एक अलग ही अनुभव करोगे। यहां फिर अगर जैसलमेर घुलने का प्लान कर रहे हो तो आप पटवों की हवेली को अपनी लिस्ट में जरूर रखे।