Kuldhara Village Jaisalmer Trip 2026: History, Timing, Ticket & Full Guide in Hindi - वीरान कुलधरा गांव की कहानी
जैसलमेर की एकमात्र ऐसी जगह जो आज भी वीरान और डरावनी हैं जो है कुलधरा गांव। जहां पर लोग आज भी शाम होने के बाद यहां जाने से डरते हैं, तो आज हम जानने वाले है जैसलमेर में स्थित कुलधरा गांव की कहानी। पुराने समय में एक गांव हुआ करता था यहां पर लोग रहा करते थे पर एक दीवान की वजह से यह गांव एक सुनसान बन गया है और वर्तमान में यह जैसलमेर के पर्यटन स्थलों में आता है जहां पर देसी और विदेशी लोग घूमने के लिए आते है।
इस ब्लॉग में मैं अपना पर्सनल ट्रैवल एक्सपीरियंस दुंगा और साथ ही आपको कुलधरा गांव घूमने की जानकारी, घूमने का सही समय, एंट्री फीस और भी कई अन्य जानकारी आपको दूंगा। तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें।
जैसलमेर
के कुलधरा गांव की कहानी - Kuldhara
Jaisalmer History in Hindi
प्राचीन समय में यह पालीवाल ब्राह्मण समाज का गांव हुआ करता था। जब आप यहां घूमने आएंगे तो आपको यहां टूटे फूटे मकान देखने को मिलेंगे। जैसलमेर किले के दीवान सलीम सिंह (Salim Singh) यहा कई बार कर वसूली करने के लिए आया करते थे। इसी दौरान सलीम सिंह को पालीवाल समाज के मुख्या की बेटी पसंद आ जाती है, और वह उससे शादी करना चाहता था, जब सलीम ने शादी का प्रस्ताव पालीवाल ब्राह्मण समाज के मुख्या के सामने रखा तो उन्होंने इसे साफ़ इनकार कर दिया।
और इसे देखकर दीवान ने पूरे पालीवाल समाज को धमकी की वो सभी मार देगा, और इसी डर की वजह से सारे समाज के लोगों ने इस गांव को एक रात में ही खाली कर चले गए और जाते जाते उन्होंने इस गांव को न बसने का श्राप भी दिया था। तो इसी वजह से यहां आज की किसी स्थानीय का मकान या जगह नहीं है, जहां पर पूरी तरह जैसलमेर की सरकार का राज चलता है।
जैसलमेर
के कुलधरा गांव घूमने का समय और एंट्री फीस - Best time to visit Kuldhara Village Jaisalmer, Entry Fees,
Timing
वैसे तो आप कुलधरा गांव सुबह से लेकर शाम के 5 बजे तक किसी भी
समय आ सकते हैं।
1. Best time to visit Kuldhara Village
Jaisalmer
·
सुबह के 10 से 12 बजे
·
दोपहर के 3 से 5 बजे
शाम के 6 बजे के बाद आप न
जाए तो अच्छा हैं क्योंकि 6 बजे के बाद यह
गांव सुनसान हो जाता है, और यहां की सरकार ने 6 - 7 बजे
के बाद यहां जाना प्रतिबंध कर दिया है।
आमतौर पर देखा जाए तो कुलधरा गांव का
कोई सरपंच, जमींदार नहीं है और कुलधरा का
पूरा गांव जैसलमेर सरकार के अतर्गत आता है, और सरकार ने
कुलधरा गांव गांव को घूमने के लिए कुछ शुल्क भी रखी है।
·
भारतीय व्यक्ति के लिए - ₹20 प्रति
व्यक्ति
·
विदेशी व्यक्ति लिए - ₹100 प्रति
व्यक्ति
· वाहन चालक के लिए - ₹70 प्रति वाहन
कुलधरा
गांव की वास्तुकला और देखने लायक जगह
कुलधरा गांव जैसलमेर सिटी से कुछ
किलोमीटर दूर हैं, इस गांव में कई ऐसी इमारत
बनी हुई थी जो कि वर्तमान में खंडर बन चुकी है और इन का निर्माण हल्के पीले बलुआ पत्थर से किया गया था, जब आप इस गांव
प्रवेश करते हो तो आपको मुख्य द्वार पर एक हल्के
पीले रंग का भव्य द्वार दिखाई देगा, और यहां से प्रवेश करने के बाद आप कई से आंगन और घर देखेंगे जिसका निर्माण गाय के गोबर से किया गया है।
वैसे तो यहां पर कोई व्यक्ति नहीं रहता लेकिन जब आप
यहां सीजन के समय धूमने आएंगे तो आपको यहां साफ सफाई
देखने को मिलेगी।
Read More - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing
यहां पर बकायदा ऐसी गालियां बनी हुई है जो कि हम जैसलमेर सिटी में आज भी देख सकते हैं जिससे ये प्रतीत होता है कि पुराने समय में यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता था। लेकिन वर्तमान में इन गलियों की दीवारें टूटी हुई हैं। यहां पर आपको एक बहुत बड़ा शीलालेख दिख जाएगा और उस पर इस गांव का पूरा इतिहास लिखा हुआ है, आप चाहे तो और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
बता दूं कि जब मैंने इस गांव में प्रवेश किया तो पहली बार तो मुझे डर का माहौल महसूस किया क्योंकि हमें लगा कि हम अकेले हैं, फिर यहां पर कई और भी पर्यटन घूमने आए, इसी कारण से यहां पर घूमने में कोई डर नहीं लगा। यहां पर जब हमने यहां के स्थानीय लोगों को पैरानॉर्मल एक्टिविटी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि रात के समय में यहां पर कई बार भूतिया घटनाएं घटी हुई है।
कुलधरा
गांव कैसे पहुंचे - How to Reach
Kuldhara Village
कुलधरा गांव जैसलमेर से 18 किलोमीटर
दूर है तो आपको जैसलमेर से कुलधरा
तक जाने के लिए किसी साधन की आवश्यकता पड़ेगी।
·
ऑटो रिक्शा से
अगर आप जैसलमेर सिटी में हैं तो आपको
हनुमान सर्कल से कई टैक्सी मिल जाएगी जो कि
आपको जैसलमेर से कुलधरा तक पहुंचा देगी, जैसलमेर से कुलधरा जाने के लिए ऑटो रिक्शा वाला लगभग ₹100 से ₹150 रुपए
लेता है।
·
निजी
साधन से
जैसलमेर से कुलधरा जाने के लिए मुख्य रास्ता हनुमान सर्कल (पेट्रोल पंप) से होकर जाता है तो अगर आपके आप अपनी पर्सनल कार है तो आप यही से हाईवे पकड़ कर कुलधरा के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।
Read More - New Year Party 2026 in Jaisalmer
निष्कर्ष
मैं अपने पर्सनल एक्सपीरिया से बात रहा हु कि अगर आपको भूतिया या वीरान जगह पर जाने का शोक हैं तो आपको यहां अगर एक अलग ही मजा आएगा। कुलधरा एक श्रापित जगह जरूर है पर आज भी लोग यहां घूमने के लिए दूर दूर से आते हैं, क्योंकि वर्तमान जैसलमेर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया है। आपको अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी और मेरी ये यात्रा पसंद आई तो आप इस ब्लॉग को आगे जरुर शेयर करें।