Complete Travel Guide of Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

Bada Bagh Jaisalmer – इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

दोस्तों आपने जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध बड़ा बाघ की छतरियों के बारे में जरूर सुना ही होगा जो कि जैसलमेर का खूबसूरत और लोगो को आकर्षण कर देने वाला पर्यटन स्थल है। बड़ा बाघ एक पर्यटन स्थल के साथ साथ एक Couple Photo Soot डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। जैसलमेर आज के समय में काफी प्रसिद्ध हो रहा है जिसके पीछे यहां खूबसूरत पर्यटन स्थल है और इस सभी को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से जैसलमेर घूमने के लिए आते हैं।

Read More - जैसलमेर का प्रसिद्ध गड़ीसर लेख

Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

तो आइए जानते हैं जैसलमेर के इस पर्यटन स्थल  बाघ की छतरियों के बारे मे और इस ब्लॉग मैं आपको जैसलमेर के बड़ा बाघ का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग के बारे डिटेल्स में बताऊंगा।

जैसलमेर के बड़ा बाघ का इतिहास - Bada Bagh History in Hindi

पुराने समय में यह एक शमशान भूमि हुआ करती थी यहां पर जैसलमेर के राजाओं और महाराजों का अंतिम संस्कार किया जाता हैं। बड़ा बाघ का निर्माण 16 वीं शताब्दी में महारावल जैत सिंह ने करवाया था, और दोस्तों बता दे कि बड़ा बाघ का निर्माण करवाते वक्त यहां पर छतरिया नहीं हुआ करती थी, इसका उपयोग खेती बाड़ी करने के लिए किया गया था। और बाद में यहां पर जैसलमेर के राजाओं और महाराजों का अंतिम संस्कार किया जाने लगा, और आज भी जब जैसलमेर के राजा की मृत्यु होती है तो यही पर अंतिम संस्कार किया जाता हैं।

Read More - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing


A Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंगwith a village in the backgroundAI-generated content may be incorrect.

बड़ा बाघ में घूमने की जगह - Place to Visit in Bada Bagh Jaisalmer

दोस्तों बड़ा बाघ पूरे भारत में अपने खूबसूरत और आकर्षण कर देने वाली छतरियों के कारण मसूर है और लोग यहां पर बस इन छतरियों को देखने आते हैं, बता दे कि यहां और कोई पर्यटन स्थल तो नहीं पर देखने लायक जगाए है, जैसे कि यहां पर आपको यहां के स्थानीय लोगों के मंदिर, खेत और बावड़ी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर आपको बड़ा बाघ की प्रसिद्ध देखने को मिलेंगी। इस छतरियों में जैसलमेर के शासकों के मंदिर बने हुए हैं।

Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

इन छतरियों को निर्माण भी उन्हीं पत्थरों से किया गया है जिसका उपयोग किले में हुआ है हल्के पीले बलुआ पत्थर। जिस प्रकार सूर्य की किरण जब किले पर पड़ती हे तो वह सूर्य की तरह चमक जाता है उसी प्रकार बड़ा बाघ की छतरिया की सूर्य की तरह चमक है। और ऊपर से देखने पर यह एक अद्भुत वास्तुकला का प्रतिक प्रतीत होता है।

बड़ा बाघ घूमने की टिकट प्राइस - Bada Bagh Jaisalmer Sunset, Entry Fees, Timing

दोस्तों बड़ा बाघ दुखने का सही समय सुबह के 8 बजे से श्याम के 5 तक का होता है क्योंकि इस समय धूप के कारण बड़ा बाघ की छतरिया देखने में अच्छी लगती है और अगर आपको सनसेट देखना हो तो आप जैसलमेर से बड़ा बाघ लगभग 4:00 या 4:30 बने निकलना चाहिए क्योंकि जैसलमेर से बड़ा बाघ महज आधे घंटे की दूरी पर है।

Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

दोस्तों कोरोना के पहले बड़ा बाघ में एंट्री लेने का कोई चार्ज नहीं था पर कोरोना के बाद यहां पर भी एंट्री फीस का नियम लागू कर दिया गया जिसमें भारतीय व्यक्ति के लिए 100 रूपये प्रति व्यक्ति और फॉरनर्स के लिए 250 रूपये प्रति व्यक्ति टिकट लगती हैं।

बड़ा बाघ में फोटोशूट - Bada Bagh Photos, Wedding Photoshoot

दोस्तों वर्तमान में यह एक टूरिस्ट स्पॉट और इसके साथ ही एक बेस्ट वेडिंग फोटोशूट लोकेशन बन गई है यहां पर जैसलमेर के स्थानीय कपल्स के साथ साथ देश विदेश लोगों अपने शादी का फोटो शूट करवाने आते है। बाते दे कि अगर आप यहां पर अपने शादी का कपल फोटो शूट करवाने यहां आते हो तो आपको छतरियों के बाहर से टिकट काउंटर से टिकट लेकर आना होगा।

Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

बड़ा बाघ कैस पहुंचे - How to Reach Bada Bagh Jaisalmer

दोस्तों अगर आप जैसलमेर घूमने के लिए आए है और आप बड़ा बाघ घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो कई प्रकार से जैसलमेर से बड़ा बाघ आ सकते हैं। तो बड़ा बाघ जाने के लिए जैसलमेर में ही आपको टैक्सी, कार सर्विस जैसी सुविधा मिल जाएगी जो आपको बड़ा बाघ घुमाने के लिए ले जाएगी। जैसलमेर से बड़ा बाघ की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है अगर आप चाहे तो टैक्सी कर बड़ा बाघ जा सकते हैं उसके लिए आपको लगभग 100 से 200 रुपए देने होंगे।

Complete Travel Guide Bada Bagh Jaisalmer – बड़ा बाघ जैसलमेर का इतिहास, घूमने की जानकारी और टाइमिंग

निष्कर्ष

तो दोस्तों जैसा कि आपने जाना कि जैसलमेर का बड़ा बाघ काफी अद्भुत और खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जो कि हर पर्यटन को अपने ओर आकर्षण करता है, और अत्यधिक पर्यटन तो घूमने भी आते हे, यह भी जैसलमेर रियासत की पुरानी निशानी हैं। तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो प्लीज आप हमारे इस आर्टिकल को आगे जरुर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने