New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

जैसलमेर के सम में New Year Party - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि जैसलमेर एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और आप यह पर घूमने के साथ साथ और भी बहुत सी तरह की एक्टिविटी भी कर है सकते हो, जैसे कि अगर आप चाहे तो रहा पर एक डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हो जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कई बॉलीवुड अभिनेता में अपनी शादी जैसलमेर में की है। और इसके अलावा आप यहां पर न्यू एयर पार्टी भी कर सकते हो जैसलमेर के सम में बहुत ही विचित्रत तरह से न्यू एयर पार्टी की जाती है।

New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

और इस दिन जैसलमेर में कई लाखों की संख्या में पर्यटन आते हैं यहां तक कि आपको सीट लेने की लिए एडवांस में बॉलिंग करनी पड़ती है। जिसमें से कई पर्यटन सम और कई पर्यटन जैसलमेर सिटी में ही न्यू एयर पार्टी करते है। तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि आप जैसलमेर के सम सैंड में न्यू एयर पार्टी कैसे कर सकते हो इसमें कितना खर्चा आता और क्या क्या खाने पीने और देखने को मिलेगा। 

Read More - जैसलमेर का प्रसिद्ध गड़ीसर लेख


Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026 में करने और देखने लायक एक्टिविटी

दोस्तों आपको यहां पर स्पेशली न्यू ईयर के दिन कई सारी एक्टिविटी करने का और देखने का मौका मिलता है आपको शाम के लगभग हर एक रिसॉर्ट में यह सभी चीज से देखने को मिलेगी और कहीं रिजॉर्ट ये भी चीजे वेरी करते हैं। यहां पर आपको सुबह के दिन के समय कैमल सफारी, जीप सफारी करने को मिलेगी साथ ही साथ यहां पर पैराशूट में उड़ान भी सकते हो।

 New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026


और रात को इन सभी रिसोर्ट में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन होता है जिसमें की आपको खाने-पीने के साथ साथ ड्रिंक (शराब) और डीजे नाइट देखने को मिलती है जो की एक अलग एक्सपीरियंस देगी। और साथ ही साथ यहां पर आपको राजस्थान के कलर डांस भी देखने को मिलेंगे। यह सभी चीज आपके यहां के रिसोर्ट के पैकेज के अंदर इंक्लूड होता है एक बार जब आप बुकिंग करते हो तो इन सभी फैक्टर को जरूर देखें।

New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

जैसलमेर सम रिजॉर्ट ब्लॉकिंग - Jaisalmer Desert Camp Booking

बता दे कि अगर आप जैसलमेर में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन करना चाहते हैं तो आपको एडवांस में बुकिंग करनी रहती है क्योंकि दोस्तों न्यू ईयर की ठीक 2 या 3 दिन पहले यहां पर काफी सारे रिजॉर्ट फुल हो जाते हैं और यहां जैसलमेर में भी कहीं ऐसी होटल हैं जो की फुल हो जाती है तो आपको सीट मिलने में दिक्कत होगी इससे अच्छा आप एडवांस में ही बुकिंग कर ले। यहां पर ऐसे कई सारे रिजॉर्ट है जो की ऑनलाइन अवेलेबल है तो आप वहां से एडवांस में बुकिंग कर सकते हो।


New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

जैसलमेर के सम में न्यू एयर पार्टी के लिए अच्छे रिजॉर्ट - Best Desert Camp in Jaisalmer for Family

दोस्तों जैसलमेर के सम में आपको कई प्रकार रिजॉर्ट और डेजर्ट कैंप मिल जाएंगे और सभी लगभग Family के लायक हैं। इसके पैकेज आप इनकी ऑफिसल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो।

Best Desert Camp

1. KK रिजॉर्ट

2. Spring रिजॉर्ट

3. चोखी ढाणी रिजॉर्ट

4. Oasis Camp ETC

 

New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

न्यू ईयर पार्टी में आने वाला खर्चा

दोस्तों बता दे कि अलग अलग कैंप में लगल अलग सुविधा मिलती है तो इसको देखते हुए सबके न्यू ईयर पार्टी पैकेज भी अलग अलग होते हैं, पर अगर रफ्ली इंडिया लेके चले तो सोलो पर्सन के लिए लगभग 3500 रूपये प्रति व्यक्ति लिए जाते हैं और कपल्स के लिए लगभग 6000 रूपये लिए जाते है। पर इसमें आपको रहने के लिए कैंप भी दिए जाते उसके लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ेगा।

New Year Party 2026 in Jaisalmer - Sam Sand Dunes Jaisalmer New Year Party 2026

सम सैंड ड्यूज कैसे पहुंचे

दोस्तों बता दे कि जैसलमेर से सम की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है और आपको जैसलमेर से ही कई साधन मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप सम पहुंच सकते है। हनुमान सर्कल से आपको  हर समय शेयरिंग जीप मिल जाएगी जो कि 50 से 100 रुपया के बीच प्रति व्यक्ति लेता है। और साथ ही अगर आप अपनी निजी टैक्सी करना चाहते हो तो आपको इसकी भी सुविधा मिल जाएगी। और टैक्सी वाले लगभग 200 से 300 रुपए चार्ज करते है।

Read More - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

निष्कर्ष

दोस्तों जैसलमेर के सम में आयोजित होने वाला ये कार्यक्रम में आपको एक बार जरूर शामिल होना चाहिए क्योंकि यह अलग ही एक्सपीरियंस देता, और अगर जैसलमेर घूमने का प्लान कर रहे हो तो आपको सम सैंड ड्यूज को अपनी लिस्ट में जरूर रखना। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो आप इस ब्लॉग को आगे जरुर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने