जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

राजस्थान की रेगिस्तान की धरती पर स्थित एक मात्र ऐसा किला है जो कि सोने की तरह चमकता है और इसी वजह से से सोनार किला भी कहते हे और यह किला पूरे राजस्थान का अनोखा किला माना जाता है क्योंकि यह किला ऐसा किला है जहां पर आज भी लोग रहते हैं, और आज के आर्टिकल में मैं आपको जैसलमेर किले की कुछ ऐतिहासिक तथ्य घूमने की जानकारी घूमने का समय और भी ऐसी कई अनोखी जानकारी देने वाला हूं तो अगर आप जैसलमेर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

जैसलमेर के किले (सोनार किला) का इतिहास - Rajasthan Ka Golden Fort Jaisalmer Fort History in Hindi

दोस्तों जैसलमेर के इस किले के निर्माण महारावल जैसल ने 1155 ईस्वी में करवाया था और इसको पूर्णतः शनिवाहन द्वितीय ने बनाया। दोस्तों बता दे कि इस किले का निर्माण एक त्रिकूट नाम की पहाड़ी पर करवाया था। दोस्तों इस किले पर कई युद्ध हुई है जिसमें अलाउद्दीन खिलजी ने भी युद्ध किया था।

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

जैसलमेर किले की वास्तु कला - Jaisalmer Fort Architecture

जैसा कि आपको देखकर प्रतीत हुआ है कि इस किले का निर्माण हल्के पीले बलुआ पत्थर से किया गया है और दोस्तों एक विशेष बात इस किले के निर्माण के निर्माण के वक्त उस समय के कारीगरों ने किसी भी प्रकार के सीमेंट चुने उपयोग नहीं किया। जब सूर्य की किरण इस किले पर पड़ती हे तो यह किला सोने के तरह चमक उठता है।

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

और इसी वजह से इस किले को सोनार किला भी कहते हैं। दोस्तों यह किला एक पहाड़ी पर बना हुआ है और ऊपर से देखने से यह किला 👍 के आकर का  प्रतीत होता है। इस किले को कई और नाम से भी जानते हैं जैसे कि स्वर्ण किला, जैसान गढ़ इत्यादि।

जैसलमेर किले में घूमने लायक जगह - Place to Visit in Jaisalmer Fort Rajasthan

दोस्तों इस किले में घूमने ले बहुत सी अच्छी अच्छी जगह है जैसे कि इसमें आपको लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर, जैन मंदिर, प्राचीन प्रोल, प्राचीन तोप, ऐतिहासिक मंदिर और महल। जैसलमेर किले के अंदर आने के लिए मुख्य चार पोल बनाई गई थी।

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

1.अख्खे पोल

यह पोल इस किले का मुख्य और प्रथम द्वार है जब आप इस किले में प्रवेश करते तो आपको थी से अंदर आना होता और इस पोल के आस पास कई हैंडीक्राफ्ट की दुकान देखने को मिल आएगी।

2. सूर्य पोल

अख्खे पोल के ठीक बाद आपको सूर्य पोल दिख जाएगी जो कि इस किले का दूसरा द्वार है और पोल के ठीक सामने लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर देखने को मिल आयेगा। इस पोल को सूर्य पोल इस लिए कहते हे क्योंकि जब सूर्य उदय होता हे तो सूर्य की पहली किरण इस पे पड़ती है।

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

3. गणेश पोल

दोस्तों गणेश पोल के पास में आपको शीला लेख देखने को मिल जाएंगे जिनके ऊपर इस किले का मुख्य इतिहास ओर भी कई जानकारी लिखी हुई है।

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

4. हवा पोल

यह पोल इस किले की आखिरी पोल है इस पोल के बारे में अनोखी बात यह है कि जब वातावण गर्म होता है और तब आप इस पोल से गुजरते हो तो आपको ठंड का माहौल महसूस होगा।

जैसलमेर किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी  - Jaisalmer Fort History, Ticket, Timing

जैसलमेर फोर्ट कैसे पहुंचे - How Reach Jaisalmer Fort

दोस्तों जैसलमेर आज के समय में काफी प्रसिद्ध है और लगभग भारत से सभी राज्य और जिलों से जैसलमेर पूर्णतः जुड़ा हुआ है।

1. बस के माध्यम से 🚍

दोस्तों अगर अपने से शहर से जैसलमेर बस द्वारा आते तो हो तो बस आपको जैसलमेर सिटी के बस स्टॉप पर ड्रॉप करेगी, क्योंकि दोस्तों जैसलमेर का किला जैसलमेर सिटी में ही स्थित हैऔर इसी वजह से बस स्टेशन से फोर्ट की दूरी लगभग 300 या400 मीटर है, और अगर आप चाहे तो पैदल ही आप जैसलमेर फोर्ट जा सकते हैं।

2. ट्रेन के माध्यम से 🚆

जैसलमेर से कई जैसे जिले और राज्य से जहां डायरेक्ट ट्रेन आपको मिल जाएगी जिस मे से मुख्यत दिल्ली भी शामिल है और जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से फोर्ट की दूरी लगभग 500 से 600 मीटर है और वहां से आपको कई प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी जो आपको जैसलमेर फोर्ट ले आएगी।

3. फ्लाइट के माध्यम से ✈️

दोस्तों जैसलमेर में केवल डोमेस्टिंग एयरपोर्ट होने के कारण यहां कम फ्लाइट्स ही आती है जिसमें से दिल्ली शामिल हैं जैसलमेर का एयरपोर्ट जैसलमेर सिटी से लगभग 2 से 3 किलोमीटर है और साथ ही आपको यहां से कई टैक्सी, कार मिल जाएगी जो आपको जैसलमेर फोर्ट तक ड्रॉप कर देगी और इसके लिए आपको 500 से 1000 रूपये देने पड़ेंगे।

जैसलमेर फोर्ट घूमने का समय और प्रवेश शुल्क  - Jaisalmer Fort Timing and Ticket price 2025

जैसा कि आप जानते हे कि जैसलमेर का राजस्थान के गरम टूरिस्ट स्पॉट में आता है तो इसको देखते हुए अगर आप जैसलमेर फोर्ट घूमने के लिए जैसलमेर आते हैं तो आपको ठंड के समय अक्टूबर से जनवरी के बीच में आना चाहिए।

जैसलमेर फोर्ट समय

दोस्तों जैसलमेर फोर्ट का गेट दिन ओर रात पूरे समय खुला होता है आप किसी भी वक्त आठ सकते पर उचित समय सुबह 8 बजे से श्याम के 4 बाते का रहता है।

जैसलमेर फोर्ट की टिकट

दोस्तों यहां आपको 50 रुपय देने होंगे अगर आप इंडियन है तो और वही विदेशी पर्यटन के लिए 250 रूपये टिकट फीस रखा गया है।

निष्कर्ष - Conclusion

जैसलमेर का किला आज के समय में पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देख विश्व में प्रसिद्ध है यहां पर भारत के साथ साथ विदेश के भी कई लोग घूमने आते तो अगर आप यहां घूमने के लिए आते हे तो आप एक अलग और अच्छा अनुभव महसूस करोगे और जैसलमेर में इस अनोखे फोर्ट के अलावा और भी कई टूरिस्ट प्लेस हैं जिसको मैं आपको आगे आते वाले आर्टिकल में बताऊंगा और अगर आपको यह जानकारी पसंद आती हे तो आप इस ब्लॉग को आगे जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने