दीपेंद्र गोयल जीवनी: इंडिया के भारतीय उद्योग अभिनेता की सफलता की कहानी

Swarup Bhargav
0

Deepinder Goyal, Wife, Age, Wiki, Education, Networth - Deepinder Goyal जीवन परिचय

हेलो Welcome To My New Aarticle दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करे वाले Zomato के Founders Deepinder Goyal Biography in Hindi के बारे में और दोस्तों आज में आपको Deepinder Goyal, Wife, Age, Wiki, Education, Networth इस सभी विषय के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। और एक मध्य वर्ग में पैदा होने से लेकर एक Succesful Bissusmen बनने की सफलता की कहानी आपको बताएंगे।

Deepinder Goyal Family, Age, Birthday, Education

दोस्तों मध्यम परिवार में जन्मे Deepinder Goyal का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में 26 जनवरी साल 1983 को हुआ था और आज (2025) में उनकी आयु 42 वर्ष के हैं और वर्तमान में Deepinder New Delhi में रहते हैं। इनके पिता का नाम हरबंस लाल गोयल जो कि एक सेल्फेमॉयम हैं और माता का नाम श्रीमती हे, जो हाउस वाइफ है। 

दोस्तों Deepinder Goyal बचपन से ही पढ़ाई में बहुत बुद्धिन मान थे, और इसने पढ़ने में अधिक रुचि भी थी, दोस्तों Deepinder Goyal ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के मुक्तसर जिले से ही कि थी और फिर ग्रेजुएशन करने के लिए Dehli चल आय, वह रहकर उन्होंने IIT से कठिन एक्जाम को पास किया और उन्होंने Indian Institute of Dehli में एडमिशन लेने लिया, अभी यही से उन्हको मेहनत करने की आदत लग चुकी थी, और वह अपनी भविष्य उज्वल बनाने के लिए जुड़ गए। 

Deepinder Goyal Wife - दीपेंद्र गोयल पत्नि

दोस्तों Deepinder Goyal जितना सीरियस अपने भविष्य के सोचते उतना ही वो अपने विवाहित जीवन के बारे मे भी सोचते हैं, दोस्ती Deepinder अपनी गर्लफ्रेंड कंचन जोशी जो IIT Delhi से गणित में अपनी म.ऐसी की डिग्री की पढ़े कर रही थी, से शादी कर ली दोस्तों बता दे दोनों साथ में एक के IIT के विद्यार्थी थे, और दोस्तों वर्तमान में दोनों एक साथ ही अपने स्टार्टअप पर कम कर रहे और जोमैटो को गॉलब्ली स्केल पर लेजाने का काम कर रहे हैं। 

Deepinder Goyal Entrepreneur Journey

दोस्तों Deepinder Goyal ने अपने कॉलेज के समय में ही सोच लिया था और उन्हें अपने जीवन में कुछ बड़ा करना है, इस लिए उन्होंने कॉलेज प्लेसमेंट में बढ़ने के बजाय अपने स्टार्टअप के ऊपर कम करना शुरू किया, दोस्तों जब Deepinder Goyal ने देखा कि लोगों को खाना खाने और खाने की पैकेजिंग करवाले के लिए लोग को होटलों और रेस्टोरेंट में लंबी लाइन में और काफी समय बाद उनको ऑर्डर उन्हें मिल पाता है।

Deepinder Goyal Eternal Zomato 

जब Deepinder Goyal अपने कॉलेज से पासआउट हुए तो उन्होंने देखा इंडियन में ऐसा कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं था इससे लोगों खाने की कोई भी वस्तु ऑडर कर पाए, और बस यही से Deepinder Goyal की Entrepreneur Journey स्टार्ट हुई और इन सभी प्रकार की समस्याओं को देखते हुए Deepinder Goyal एक अपना स्टार्टअप करने के बारे सोच, और वर्तमान में सब उसे Zometo के नाम से जानते हैं। 

दोस्तों Deepinder ने कॉलेज के बाद साल 2008 में अपने अपने सीरियर पंकज चड्ढा के साथ मिल कर अपनी फूड डिलीवरी कंपनी स्टार्ट करी दोस्तों बता दे कि zometo का सबसे पहले नाम जोमैटो नहीं था, बल्कि BAY.com था फिर उन्होंने आजी चलकर बदलकर Zometo.com रख दिया। 

Deepinder Goyal Start Blinket

दोस्तों Deepinder और उनके साथी ने मिलकर इस सफलता के ओर ले जाने में काफी मेहनत करी हैं और Zometo के इतनी सफलता के बाद Deepinder के एक और स्टार्टअप पर कम किया, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन डिलेवरी के माध्यम से घर का राशन, सब्जी, कूल्डरिंग, स्टेशनरी और भी कई दैनिक जीवन में कम आने समान का को घरों में पहुंचने ले लिए ब्लिंकेट नाम की कमानी चालू करी और फिर Deepinder कि मेहनत और लगन से इस कंपनी ने भी सफलता को छू लिया और आज पूरे इस सर्विस का उपयोग किया जा रहा है।

Deepinder Goyal Entry in Shark tank India Season 3

जैसा कि हम जानते हे कि Deepinder से शार्क टैंक में आने से पहले के बीच में प्रसिद्ध थे, परन्तु जब Deepinder को शार्क टैंक सीरियन 3 में देखा गया तो लोगों द्वारा पसंदीदा शार्क बन गए। Deepinder Goyal ने Shark tank Season 3 में कई न्यू स्टार्टअप को टिप्स दी और कई अच्छे स्टार्टअप में इन्वेस्टमेट की, दोस्तों Shark tank India Season 3 का एक एपिसोड काफी वायरल चला गया था। 

दीपेंद्र गोयल जीवनी: इंडिया के भारतीय उद्योग अभिनेता की सफलता की कहानी"

Deepinder Goyal in Shark tank Season 3

जिसमें Deepinder Goyal ने एक स्टार्टअप की न होने वाली गलती के बारे में बताया जिसमें उन्होंने देखा कि 10 नबर की जगह केवल 9 नंबर हे और कुछ ग्रामेटिकल गलतियां भी बताई जो कि बाकी शार्क में से किसी ने भी नोट नहीं किया बस इस वजह से Deepinder उस एपिसोड में वायरल हो गए थे।

Deepinder Goyal Award

अंतः दोस्तों उनकी मेहनत रंग लाई और इन्हें कई अवॉर्ड दिए गए जैसे कि 

1. 2011 ईटी स्टार्टअप ऑफ द ईयर अवॉर्ड (इंडिया)

2. 2019 जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड (इंडिया 

3. 2018 IIT Delhi (भारत) से विशिष्ट पूर्व विद्यार्थी 

पुरस्कार 

4. 2012 बिजनेमसन लीडर अवॉर्ड (इंडिया

Final Words On Deepinder Goyal Biography in Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको Deepinder Goyal के जीवन के बारे में जानकार आसा करता हु की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और इसे ही जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए, और आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को आगे जरूर शेयर करे। 

Read More Articals ⏬⏬⏬

Complete Vijay Devarakonda Biography Hindi - Thrilling Life

Shubman gill Biography in Hindi, Sara Tendulkar Relationship

Ananya Pandey: जीवनी, करियर और सफलता की कहानी

दोस्तों हम हमारी इस वेबसाइड पर फेमस पर्सनेलिटी और उनके जीवन परिचय के बारे में आर्टिकल पोस्ट करते, और हमारा कॉन्टेंट पसन्द आता हे तो आप इस आगे जरूर शेयर करें और हमारे इस पेज को फॉलो करे, ताकि में और मोटिवेशन मिल सके।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

3/related/default