शुभमन गिल का जीवन परिचय
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको हमारे इंडियन क्रिकेट के यांग बेहतरीन बैट्समैन और टेस्ट मैच के कप्तान Shubman Gill Biography in Hindi, Wife, Birthday, Sister, State के बारे में बात करेंगे और कैसे 22 साल की उम्र में इंडियन टेस्ट मैच के कप्तान बने, और उनके परिवार और आंकड़े और Shubman Gill and Sara Tendulkar के Relationship के बारे में सारी जानकारी बताएंगे।
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो आप कमेंट और आगे जरूर शेयर करेंगे करे और इसी ही जानकारी और ग्रेट पर्सनेलिटी की बायोग्राफी के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड से जुड़े रहिए।
Shubman Gill Birthday, Age -- Shubman Gill का जन्म, उम्र
दोस्तों Shubman Gill का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुआ था और अभी 2025 में वह 26 साल के हैं , इनको प्यार से क्रिकेट के प्रिंस और घर पर इन्हें शुभी से बुलाते है ,और बचपन से उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, और उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर दी थे।
Shubman Gill Family, Sister-- शुभमन गिल का परिवार
Shubman के पिता का नाम लखविंदर सिंह (Lakhwinder Singh Gill) जो कि एक कृषि वैज्ञानिग के तौर पर कम करते है, और इनकी माता का नाम किरात गिल है जो कि एक हाउस वाइफ है, और इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम Shahneel Gill जो कि एक मॉडल है, और इनके घर में इनके दादा जी जिनका नाम दीदार सिंह गिल है।
Shubman Gill Education, Wife -- शुभमन गिल की शिक्षा, पत्नी
जैसा कि हम जानते है हे कि Shubman Gill और Sara Tendulkar Relationship में हैं, पर उन्होंने अभी तक ऑफिशल कोई जानकारी नहीं दी है और वह अपने Relationship को Private रखना चाहते हैं, इस बात का प्रूफ हमे सोशल मीडियो पर देख सकते है जहां पर Shubman Gill और Sara Tendulkar अलग अलग समय के बाद एक ही होटल से बाहर आकर देख सकते है।
दोस्तों Shubman Gill की शिक्षा की बात करे तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा (Schooling) मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से की है दोस्तों Shubman Gill के 12th करने के बाद कॉलेज में रहकर अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करी और बाद में उनकी मेहनत के कारण वो इंडियन क्रिकेट टीम अंडर 19 में सलेक्ट हो गए।
Shubman gill Cricket Journy
और इसी लगन और क्रिक्रेट के प्रति जुनून की देख Shubman Gill के पिता ने उन्हें 3 साल की उम्र में ही क्रिकेट एकेडमी PCA ज्वाइन करवा दी क्योंकि इन्हें पता था कि आगे चलकर अब हमरा नाम जरूर रोशन करेगे। Shubman gill इनके पिता बचपन से ही Shubman को बल्लेबाजी में अपना करियर बनाने को प्रेरित किया।
Shubman gill Cricket Career -- Shubman gill का क्रिकेट करियर
दोस्तों आपको बता दे कि Shubman gill और उनके पिता ने काफी मदद की है इनके पिता ने पंजाब में अपने गांव से दूर मोहाली शहर में स्थित PCA प्रोफेशनल एकेडमी के पास किराए के घर में रहने लगे थे, और वह रहकर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करी।
जब Shubman gill महज 11 वर्ष के थे तब उन्हें पंजाब की ओर से U - 16 खेलने का मौका मिला और 5 दिन की इस सीरीज में इन्होंने दमदार बल्लेबाजी करी और 300+ रन बनाकर सभी सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षण कर लिए। दोस्तों बताए जा रहा की Shubman gill और इनके दूसरी स्ट्रीक की ओर वाले खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बनाया जिसमें उन्होंने कुल 500+ रन पार्टनर सीप में बनाए।
और उसी साल 2014 में पंजाब को राज्य स्तरीय में जीता कर विजय मचेंट टॉफी अपने नाम करी, और इसी सफलता को देखकर BCCI साल 2014 में Shubman gill को U-16 में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के लिए M A चिंदबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया।
अब इसी सफलता को देखते हुए Shubman को 2016 - 2017 में पंजाब की ओर से Vijay Hazare Trophy में लेकिन का मौका मिला, और इस सीरीज में भी Shubman अपनी सफलता पर जीत हासिल करी और बस यहा से ही Shubman Gill के क्रिकेट करियर का ग्राफ डोमेस्टिक से इंटरनेशन की चढ़ा।
Shubman gill's U 19 Wold Cup Selection
तो इस सफलता को देखते हुए BCCI ने Shubman सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया। दोस्तों Shubman gill की इस सफलता ने BCCI से सिलेक्टर का ध्यान अपनी ओर आकर्षण कर लिया था, और उन्हें 2018 में U 19 वाल्ड कप खेलने का मौका मिला जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर जीत को अपने नाम किया, और इस टूर्नामेंट ने Shubman gill ने 300+ रन बनाए थे, और Shubman gill इस टूर्नामेंट के प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामनेट बने।
Shubman gill IPL
इस जीत के बाद Shubman का 2018 मे IPL में सलेक्शन हो गया बता दे की उनको IPL ऑक्शन में 1.2 करोड़ में खरीदा गया था,और उन्हें 2018 से लेकर 2021 तक कोलकाता टीम से खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपना अच्छा प्रदान किया, फिर उनको 2022 से 2025 तक GT से खेलकर भारत के सबसे अच्छे खिलाड़ी और Shubman gill से क्रिकेट के प्रिंस बन गए।
Final World on Shubman gill Biography in Hindi
तो दोस्तों इस आर्टिकल में इतना और इस आर्टिकल हमने आपको Shubman gill की Biography Hindi में बताई है तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें, और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। Please share ower site https://www.itsswarup.in/